26 Apr 2024, 04:17:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश में पिछले दिन की तुलना में आज घटने वालों की संख्या रही कम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 8 2022 12:36PM | Updated Date: Sep 8 2022 12:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली । देश में कल की तुलना में गुरुवार को सक्रिय मामले घटने की संख्या काफी कम रही है, जिससे पिछले 24 घंटे में 252 ही कोरोना मामले घटे हैं और अब सक्रिय आंकड़ा गिरकर 50342 रह गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि सुबह सात बजे तक 214.27 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। इसी अवधि में कोरोना वायरस के 6,395 नए मामले सामने आने संक्रमितों की कुल संख्या 4,44,78,636 हो गयी है और इस महामारी से 19 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 528090 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत है। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 6,614 लोगों के मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,39,00,204 हो गयी हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,25,602 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.83 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं।
 
देश में स्वस्थ होने की दर 98.7 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.11 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।
 
केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 510 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10659 हो गया है इसी अवधि में कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 6683863 हो गई है। इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मतृकों की संख्या 70885 पर स्थिर है।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 85 कोरोना मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 936 रह गई है और कोरोना महामारी से अब तक 1973707 लोग मुक्त हो गए हैं। इस अवधि में दो मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26484 तक पहुंच गई है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »