18 Apr 2024, 22:59:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राजस्थान, जम्मू-कश्मीर एवं दिल्ली के सौ से अधिक शिक्षक सम्मानित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 6 2022 11:51AM | Updated Date: Sep 6 2022 11:51AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर । प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड-2022 के तहत राजस्थान, जम्मू - कश्मीर एवं दिल्ली के सौ से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। थार सर्वोदय संस्थान , सिम्पली जयपुर और रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में शिक्षकों के सम्मान में प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड के ग्याहरवें संस्करण का आयोजन सोमवार शाम जवाहर कला केंद्र में किया गया । कार्यक्रम के आयोजक सोमेंद्र हर्ष और अंशु हर्ष ने बताया कि समारोह में सौ से अधिक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। छह शिक्षकों का माला माथुर मेमोरियल "लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन एजुकेशन" से सम्मानित किया गया। इनमें ए. वी. जॉर्ज - डुण्डलोद , प्रोफ़ेसर राजुल भार्गव - जयपुर , डॉ. रनवीर सिंह राणा - जयपुर , रश्मि चतुर्वेदी - जयपुर , डॉ. राघव प्रकाश - जयपुर और डॉ. रमेश के. अरोड़ा - जयपुर शामिल है।
 
इस वर्ष सम्मान समारोह में राजस्थान के सात शहरों जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बाड़मेर, उदयपुर, पाली एवं जालोर से 88 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके आलावा दिल्ली , जम्मू और कश्मीर से करीब 22 शिक्षकों को सम्मानित किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि वैभव गेलारिया प्रिंसिपल सेकेट्ररी मेडिकल एजुकेशन रहे एवं अथिति के रूप में अभिषेक पोद्दार , डायरेक्टर, कमला पोद्धार इंस्टीट्यूट , अक्षय गोयल बी एन आई एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व सिटी प्रेसीडेंट पिक अ बुक , अंशुल जैन एमडी , गोल्डन डिवाइन एवं सुधीर माथुर , समाजसेवी उपस्थित रहे।
 
सम्मानित एजुकेशन इंस्टिट्यूट में मुख्य मणिपाल यूनिवर्सिटी, एमिटी , जे ई सी आर सी , ज्ञान विहार , जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट , एस एस जैन सुबोध मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, श्री उत्कर्ष महिला महाविद्यालय, जोधपुर, एम जी डी, द पैलेस स्कूल , नीरजा मोदी स्कूल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, संस्कार स्कूल, सेंट विल्फ्रेड स्कूल, भाभा पब्लिक स्कूल सहित कई शहरी एवं ग्रामीण स्कूलों के करीब 110 शिक्षक सम्मानित हुए।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »