29 Mar 2024, 01:12:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश में कोरोना सक्रिय मामलों में आयी कमी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 5 2022 12:54PM | Updated Date: Sep 5 2022 12:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले 1140 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 53974 रह गयी। जबकि कोरोना संक्रमण के 5910 नए मामले सामने आए है और इस महामारी से 7034 लोग मुक्त हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 213.52 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में कोरोना वायरस के 5,910 नए मामले सामने आने संक्रमितों की कुल संख्या 4,44,62,445 हो गयी है और सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 53974 रह है। दैनिक संक्रमण दर 2.60 प्रतिशत है। कोरोना महामारी से नौ लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 528007 तक पहुंच गई है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 7,034 लोगों के मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,38,80,464 हो गयी हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,27,313 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.73 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98.69 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.12 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।
देश में पिछले 24 घंटों में छह राज्यों, दो केन्द्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है और अन्य राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामले घटे हैं।
 
महाराष्ट्र में 330 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 8364 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7948226 हो गयी है। राज्य में तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 148264 हो गयी है।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 120 कोरोना सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1172 रह गये हैं और कोरोना महामारी से अब तक 1972992 लोग मुक्त हो गए हैं। राहत की बात यह है कि इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 26477 पर स्थिर है।
 
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 115 सक्रिय मामले घटकर 1700 रह गये हैं। इस दौरान 328 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2098456 तक पहुंच गयी है। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों का आंकड़ा 23610 तक पहुंच गया।
 
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 98 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 2170 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2084245 तक पहुंच गयी है और राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से एक और मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21473 हो गया है।
 
केरल में पिछले 24 घंटों में 19 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 9876 रह गयी है। राज्य में अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 6680691 हो गई है और इसी अवधि में एक भी मरीज की मौत नहीं होने से मतृकों की संख्या 70857 पर बरकरार है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »