29 Mar 2024, 03:10:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम की घोषणा, देखेे लिस्‍ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 7 2021 3:03PM | Updated Date: Dec 7 2021 3:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाफ 26 दिसंबर से ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक मजबूत 21 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है, जो 26 दिसंबर से 15 जनवरी 2022 तक तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत से भिड़ेगी। यह सीरीज आइसीसी विश्व टेस्ट के नए चक्र का हिस्सा है, जिसका आयोजन सुपरस्पोर्ट पार्क, इंपीरियल वांडरर्स और सिक्स गन ग्रिल न्यूलैंड्स में होगा। राष्ट्रीय चयन पैनल उसी कोर ग्रुप के साथ गया है, जिसने इस साल जून में वेस्टइंडीज का सफलतापूर्वक दौरा किया था। इस टीम में तीन और खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। प्रोटियाज प्रशंसक कैगिसो रबादा, क्विंटन डिकाक और एनरिक नोर्खिया जैसे बड़े नामों की वापसी देखकर खुश होंगे। इसके अलावा डुआने ओलिवियर की फिर से टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी मैच साल 2019 में खेला था। ओलिवियर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया था और कुल 28 विकेट अपने नाम किए थे। इसी के दम पर उनकी वापसी हुई है।
 
साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम इस प्रकार है
 
डीन एल्गर (कप्तान), तेंबा बवुमा (उपकप्तान), क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), एडन मार्क्रम, वियान मुल्डर, कगिसो रबादा, सारेल इर्वी, ब्यूरन हेंड्रिक्स, जार्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी नगिदी, एनरिक नोर्खिया, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर दुसें, काइल वरीनी, मार्को जैनसेन, ग्लेंटन स्टरमैन, प्रीनेलन सुब्रायन, सिसांडा मगला, प्यान रिकेल्टन और डुआने ओलिवियर।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »