25 Sep 2023, 14:33:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

विक्की कौशल ने कियारा को नहीं किया शादी में इनवाइट, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 4 2021 3:47PM | Updated Date: Dec 4 2021 3:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। विक्की कौशल अपनी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफसंग शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। वेडिंग वेन्यू से लेकर मेहमानों की संख्या तक की जानकारी सामने आ चुकी हैं। हालांकि, कपल की शादी में किन-किन सेलेब्स को बुलाया गया है अभी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। इस बीच एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बताया कि उन्हें विक्की कौशल ने अपनी शादी में इनवाइट नहीं किया है। कियारा आडवाणी विक्की कौशल के साथ नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' में काम कर चुकी हैं। उनसे पूछा गया कि क्या विक्की ने उन्हें शादी का न्योता भेजा है तो उन्होंने साफ मना कर दिया। दरअसल, कियारा एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में शामिल हुईं। इस दौरान जब उनसे विक्की और कैटरीना की शादी को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा, 'रियली? सुना तो है लेकिन पता नहीं। मुझे तो इनवाइट नहीं किया'।  
 
कैटरीना और विक्की  की शादी में डायरेक्टर कबीर खान, डायरेक्टर आनंद एल राय जैसे सेलिब्रिटीज शामिल हो सकते हैं। कैटरीना ने सलमान खान को भी शादी का कार्ड नहीं भेजा है। जब सलमान खान की बहन अर्पिता खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कैटरीना की तरफ से हमारे परिवार को शादी का कार्ड नहीं भेजा गया है। विक्की और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को राजस्थान में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बड़वारा में सात फेरे लेंगे। 7 दिसंबर से वेडिंग फंक्शंस शुरू होंगे जो 10 दिसंबर तक चलेंगे। इसके लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर ने एक बैठक ली थी, जिसमें बताया गया कि विक्की और कैटरीना की शादी में सुरक्षा को लेकर पुख्या इंतजाम किए जा रहे हैं। शादी में 120 मेहमान शामिल होंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »