20 Apr 2024, 03:08:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

क्रूज़ ड्रग्स केस: कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका की खारिज, जेल में ही होगा रहना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 20 2021 3:27PM | Updated Date: Oct 20 2021 3:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। क्रूज़ ड्रग्स मामले में जेल में बंद शाहरूख के बेटे आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। सेशन कोर्ट ने ड्रग्स केस में अपना फैसला सुनाते हुए आर्यन की बेल अर्जी खारिज कर दी है। जाहिर है ये फैसला आर्यन के परिवार और उनके चाहनेवालों के लिए काफी निराश होने वाला है। हालांकि, इस फैसले के बाद आर्यन के लिए और रास्ते खुल गए हैं। अब वे अपने मामले पर हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं। ड्रग्स केस में फंसे आर्यन की बेल अर्जी पिछले कई दिनों से टल रही थी। हालांकि, अब कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज करने का फैसला सुनाया है। बता दें कि बीते 14 अक्तूबर को सेशन कोर्ट में जज ने वकीलों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। 
 
गौरतलब है कि एनसीबी ने आर्यन खान को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप में चल रही ड्रग्स पार्टी से बीते 2 अक्तूबर को हिरासत में लिया था। एनसीबी ने आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया था। हालांकि, जांच के दौरान आर्यन के पास से किसी ड्रग की बरामदगी नहीं हुई थी। लेकिन उनके चैट्स में कई ऐसी बातें निकलकर सामने आई थी। जिससे उनके ड्रग्स केस में शामिल होने की बात सामने आती है। हाल ही में क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट सामने आई है। एनसीबी को चैट्स में नशे से जुड़ी बातचीत मिली है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में बहस के दौरान एनसीबी की टीम ने आरोपियों के जो चैट्स अदालत को सौंपे हैं, उनमें आर्यन के साथ इस एक्ट्रेस की चैट्स भी शामिल है। इसके अलावा कुछ ड्रग पेडलर से भी आर्यन की बातचीत के सबूत मिले हैं। 
 
जहां एक तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कोर्ट में आर्यन खान को जमानत न दिए जाने को लेकर दलीलें पेश की थी। एनसीबी का कहना था कि आर्यन के इंटरनेशनल ड्रग पेडलर्स के साथ कनेक्शन हैं। ये एक बड़ी साजिश है, जिसकी जांच होनी बेहद जरूरी है। वहीं, आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने उनकी पैरवी करते हुए कहा कि आर्यन के पास कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए थे, न ही कोई कैश मिला था। ऐसे में आर्यन की गिरफ्तारी बेबुनियाद है। इसके अलावा उन्होंने आर्यन और मुनमुन धमेचा के कनेक्शन को भी सिरे से खारिज कर दिया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »