29 Mar 2024, 20:00:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, T-20 में किया ये कारनामा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 18 2021 5:06PM | Updated Date: Oct 18 2021 5:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अल अमेरात। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन रविवार T-20 में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शाकिब ने अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में स्कॉटलैंड के खिलाफ ICC पुरुष T20 विश्व कप के बांग्लादेश के ग्रुप बी मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की। ऑलराउंडर ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 17 रन देकर दो विकेट झटके। इन दो विकेट लेने के साथ ही वह श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड से आगे निकल गए। शाकिब के अब सबसे छोटे प्रारूप टी-20 के 89 मैचों में 108 विकेट हो चुके हैं। 

मलिंगा ने 84 मैचों में 107 विकेट लिए थे, जबकि न्यूजीलैंड के टिम साउदी 83 मैचों में 99 विकेट लेने के बाद तीसरे नंबर पर हैं। वहीं चौथे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी हैं जिनके नाम पर 99 मैचों में 98 विकेट है। 5वें नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं। उन्होंने 51 मैचों में ही 95 विकेट लिए हैं। देखा जाए तो टॉप-5 की इस लिस्ट में से मलिंगा और शाहिद अफरीदी रिटायरमेंट ले चुके हैं। इसका मतलब टिम साउदी और राशिद खान के पास भी मलिंगा से आगे निकलने का मौका है। दिलचस्प बात यह है कि शाकिब क्रिकेट इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सभी प्रारूपों में 1000 रन और 100 विकेट ले चुके हैं। इस स्टार ऑलराउंडर ने 2006 में अपना T20 डेब्यू किया था और तब से अब तक सभी सात टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के लिए खेल चुके हैं। वहीं शाकिब ने अब तक 600 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसमें टेस्ट में 215, वनडे में 277 और टी20 में 108 विकेट शामिल हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »