29 Mar 2024, 14:45:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

MG Astor के लिए आज से भारत में शुरू होंगी बुकिंग, 10 लाख की कीमत पर जानें कब होगी लॉन्च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 19 2021 4:25PM | Updated Date: Sep 19 2021 7:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी MG Motors की बहुप्रतिक्षित मिड-साइज SUV ASTOR आज से डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। जिसके साथ ही कंपनी इसकी बुकिंग भी शुरू करेगी। हालांकि इस कर की लॉन्चिंग अगले महीने तय की गई है। जानकारी के लिए बता दें, एस्टर वर्तमान में सबसे लोकप्रिय मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Skoda Kushaq के खिलाफ तैनात की जाएगी। जिसकी कीमत को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है, कि इसे 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा जाएगा।
 
कार निर्माता ने पुष्टि की है कि नई एस्टर पांच कलर कैंडी व्हाइट, स्टाररी ब्लैक, ऑरोरा सिल्वर, स्पाईड ऑरेंज और ग्लेज़ रेड में उपलब्ध होगी। वहीं एस्टर लाइनअप में पांच ट्रिम स्टाइल, सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी शामिल होंगे। एस्टर दो पेट्रोल इंजन 1.4L टर्बो और 1.5L VTi के साथ आएगी। जिसमें इसका 1.4 लीटर इंजन 136bhp की पॉवर और 220Nm का टार्क जेनरेट करेगा। वहीं कंपनी का दावा है, कि इसका 1.5 लीटर इंजन 107bhp की पॉवर और 144Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। MG  Astor कंपनी की भारत में ब्रिकी के लिए मौजूद ZS EV के साथ अपने प्लेटफॉर्म, डिजाइन और फीचर्स को साझा करती है। हालाँकि, इसमें कुछ हाई एंड फीचर्स का मेल देखने को मिलता है। आगामी एस्टर में ADA, लेवल 2 ऑटोनोमस तकनीक, पर्सनल AI सहायक प्रणाली, 80+ से अधिक इंटरनेट फीचर्स, 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, PM 2.5 फ़िल्टर, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट के साथ पैक किया गया है। इसके अलावा एक 360 डिग्री कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 3 स्टीयरिंग मोड, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रेन सेंसिंग वाइपर आदि शामिल हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »