19 Apr 2024, 10:19:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

केरल में नहीं थम रही Covid 19 की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 18,531 नए केस, 98 की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2021 8:57PM | Updated Date: Jul 24 2021 9:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही देश में कम हुई हो लेकिन बीते 24 घंटे के अंदर 39,097 नए कोविड केस सामने आए हैं। हालांकि देश के कई राज्यों में कोरोना की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। खासकर केरल में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,531 नए केस दर्ज किए गए हैं, इसी दौरान संक्रमण से 98 लोगों की मौत हुई है। जबकि 15,507 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं।
 
आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में राज्य में कोरोना के 1,38,124 एक्टिव केस हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 15,969 तक पहुंच गई है। बात अगर पूरे देश की जाए तो बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,097 नए मामले सामने आए हैं और 546 लोगों की इस दौरान मौत हुई है। तो वहीं 35,087 लोगों ने पिछले 24 घंटों में इस जानलेवा वायरस को मात दी है। अब तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3,13,32,159 मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं, 546 नई मौतों के बाद कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 4,20,016 हो गई है।
 
 
तमिलनाडु में जारी किया अलर्ट
केरल में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ने के बाद तमिलनाडु सरकार सख्त हो गई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने बताया स्वास्थ्य विभाग ने राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने आगे बताया, ‘तमिलनाडु ने चेन्नई के एग्मोर गवर्नमेंट चिल्ड्रन हॉस्पिटल में शिशुओं के लिए न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन तैयार किया है। हमारे पास स्टॉक में 7000 न्यूमोकोकल कंजुगेट टीके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम का कहना है कि हम सरकारी अस्पतालों में सभी शिशुओं का मुफ्त में टीकाकरण (Vaccination) करेंगे।’
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू में करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। एक तरफ जहां भारत सरकार की तरफ से कोरोना की जांच पर खास ध्यान दिया जा रहा है तो वहीं, दूसरी ओर पूरे देश में टीकाकरण कार्यक्रम भी पूरे जोर-शोर से  चलाया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 16,31,266 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,45,70,811 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,67,799 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,78,82,261 हो गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »