25 Apr 2024, 19:08:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

यूरोप के विश्व कप का प्रसारण सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 10 2021 5:46PM | Updated Date: Jun 10 2021 6:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत में फुटबॉल के प्रशंसकों के लिये यूईएफए यूरो 2020 का प्रसारण सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क (एसपीएसएन) पर होगा। देखने का बेजोड़ अनुभव देने के लिये प्रतिबद्ध सोनी पिक्चर्स स्पोर्ट्स नेटवर्क यूरो 2020 का प्रसारण छह भाषाओं में करेगा : अंग्रेजी, हिन्दी, बंगाली, तमिल, तेलुगू और मलयालम। यूईएफए यूरो 2020 का आयोजन यूरोप के 11 शहरों में होगा। यह 11 जून, 2021 से आरम्भ होगा और इसमें 24 सर्वश्रेष्ठ टीमें भाग लेंगी। प्रशंसक इसके रोमांचक एक्शन  को सोनी टेन 2, सोनी टेन 3, सोनी सिक्स और सोनी टेन 4 चैनलों पर लाइव देख सकेंगे तथा उसे सोनीलिव पर लाइवस्ट्रीम भी कर सकेंगे।
 
यूईएफए यूरो 2020  का प्रसारण एसपीएसएन के नये क्षेत्रीय भाषाई खेल चैनल सोनी टेन 4 पर भी होगा। यह प्रसारण भारत के दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तमिल और तेलुगू भाषाओं में उपलब्ध होगा। इस चैनल को देश में कई खेलों वाली संस्कृति को बढ़ावा देने और प्रशंसकों को उनके चहेते खेलों को देखने का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने की एसपीएसएन की प्रतिबद्धता के अनुसार लॉन्च किया गया है। एसपीएसएन ने एक्टर राणा दग्गुबाती को इस चैनल का प्रचारक बनाया है और वे तमिल और तेलुगू में डब्ल्यूडब्ल्यूई की प्रोग्रामिंग को भी प्रमोट करेंगे। यूईएफए यूरो 2020 से अत्यंत प्रशंसित लाइव स्टूडियो शो ‘‘फुटबॉल एक्स्ट्रा’’ की वापसी भी होगी, जिसे जाने-पहचाने चेहरे मानस सिंह और अर्पित शर्मा होस्ट करेंगे। इसमें मशहूर पैनलिस्ट्स की ‘एक्स्ट्रा’ ओपिनियन, जानकारियाँऔर विश्लेषण प्रस्तुत करेंगे।
 
पैनलिस्ट्स में अंतर्राष्ट्रीय भूतपूर्व फुटबॉलर्स, जैसे लुईस साहा, लुईस गार्सिया, डॉन हचिसन, डेविड जेम्स, टेरी फेलन, मार्क सीग्रेव्स, एशली वेस्टवुड और जाफ्रे माटेऊ सम्मिलित हैं। इनके साथ के साथ फुटबॉल के मैदान पर धूम मचाने वाले सर्वश्रेष्ठ भारतीय लीजेंड बाइचुंग भूटिया के अलावा मौजूदा सुपरस्टार्स भारतीय कप्तान सुनील छेत्री, गुरप्रीत सिंह संधू, संदेश झिगन और रॉबिन सिंह भी होंगे। और दर्शकों को कुछ ‘एक्स्ट्रा’ देने के लिये एसपीएसएन के पास एंडी मिट्टेन, एड्रियानो डेल मोंटे और ईशा मेगन एक्टोन भी हैं, जो मैच की जगहों से लाइव रिपोर्टिंग करेंगे और दर्शकों को एक्शन  के करीब लाएंगे। कई भाषाओं में कवर होने के कारण यह टूर्नामेंट भारत में ज्यादा दर्शकों की पहुंच में होंगे और देश के सबसे बड़े फुटबॉल कमेंटेटर्स का समूह इनकी कमेंट्री करेगा।
 
कमेंटेटर पैनल के हिस्से के तौर पर हिन्दी में मनीष बाटाविया, आतिश ठुकराल, रमन भनोट और सुनील तनेजा कमेंट्री करेंगे, जबकि बंगाली में प्रदीप रॉय, पल्लब बसु मलिक, देबजीत घोष और कौशिक वरुण कमेंट्री करेंगे। तमिल भाषा में कमेंट्री को आवाज देंगे प्रदीप कृष्ण एम., सुधीर श्रीनिवासन, अभिषेक राजा और नल्लप्पन मोहनराज जबकि तेलुगू में संदीप कुमार बी., सुधीर महावाडी, जोसफ एंटनी और नॉर्मन स्वरूप आइजक कमेन्ट्री करेंगे। प्रशंसकों के लिए शाइजू दामोदरन, जोपॉल एंचेरी, एल्ढो पॉल पुथुसेरी और बिनीश किरण की मलयालम कमेंट्री भी उपलब्ध होगी। रोम का स्टेडियो ओलिम्पिको 12 जून को ओपनिंग मैच की मेजबानी करेगा, जबकि 12 जुलाई को फाइनल्स का आयोजन लंदन के प्रसिद्ध वेम्बली स्टेडियम में होगा। 12 जून से 23 जून तक मैचों का ओपनिंग राउंड कुछ रोमांचक मुकाबलों वाला होगा, जैसे कि इंग्लैण्ड बनाम क्रोएशिया, फ्रांस बनाम जर्मनी, पुर्तगाल बनाम जर्मनी, पुर्तगाल बनाम फ्रांस, आदि।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »