28 Mar 2024, 18:11:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राजकोट-समस्तीपुर, ओखा-गुवाहाटी स्पेशल फेरे बढ़े

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 10 2021 4:07PM | Updated Date: Jun 10 2021 4:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

राजकोट। पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट से समस्तीपुर ओखा से गुवाहाटी के लिए विशेष किराए के साथ चलाई जा रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन नंबर 09521/09522 राजकोट- समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर (2 फेरे): ट्रेन नंबर 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 16 जून को भी चलेगी।
 
इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर- राजकोट स्पेशल के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 19 जून को भी चलेगी। ट्रेन नंबर 09501/09502 ओखा-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर (2 फेरे) : ट्रेन नंबर 09501 ओखा- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 18 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 21 जून को भी चलेगी।
 
ट्रेन संख्या 09501 ओखा गुवाहाटी स्पेशल तथा ट्रेन संख्या 09521 राजकोट समस्तीपुर स्पेशल की बुकिंग 11 जून से सभी कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केंद्रों पर तथा आई आर सी टी सी वेबसाइट से को प्रारंभ होगा। यात्रीगण सम्बंधित विशेष ट्रेनों के स्टोपेज के बारे में विस्तृत समय जानने के लिए, यात्री  www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्­पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »