26 Apr 2024, 03:15:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कांग्रेस नेता ने बैजल को दिल्ली में ब्लैक फंगस की दस्तक पर पत्र लिखा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 17 2021 5:28PM | Updated Date: May 17 2021 5:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. नरेश कुमार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर कहा है कि राजधानी में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस)की बीमारी ने दस्तक दे दी है लेकिन केजरीवाल सरकार ने इससे निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया  है। डा. कुमार ने बैजल से कहा कि इस बीमारी से पीड़ति मरीजों को दिल्ली के किसी अस्पताल में इलाज नहीं मिल रहा है क्योंकि दिल्ली के किसी अस्पताल में इस बीमारी से लड़ने के लिए सेंटर नहीं बने हैं।
 
उन्होंने कहा‘‘ मुझे बड़े दु:ख से आपको बताना पड़ रहा है कि एम्स के डायरेक्टर डा. रणदीप गुलेरिया की चेतावनी के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बीमारी से लड़ने के लिए कोई भी प्रावधान नहीं किया है, ना ही दिल्ली में सेंटर बनाए, ना ही कोई अलग से अस्पताल बनाए हैं। ’’ उन्होंने बैजल को अवगत कराया कि  देश के कई राज्यों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में इस बीमारी से पीड़ति मरीजों के लिए अलग सेंटर और अस्पताल बना दिए हैं और मुफ्त में इलाज कराने की घोषणा की है।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अभी भी सोए हुए हैं। इस बीमारी को देखते हुए दिल्ली के अंदर इस बीमारी के मरीजों के लिए अलग से अस्पताल/ सेंटर बनाए जाएँ। और उनमें इन मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाए। इसके साथ ही दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों और उप मंडल अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि इस तरह के मरीजों का पता लगते ही उन्हें उपरोक्त अस्पतालों में भर्ती कराए और  एक हेल्प लाइन भी बनाई जाए ताकि इस बीमारी से पीड़ति मरीजों को इलाज के लिए भटकना न पड़े।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »