25 Apr 2024, 14:56:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश में कोरोना संक्रमण की घट रही रफ्तार , रिकवरी दर में बढ़ोतरी जारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 16 2021 3:23PM | Updated Date: May 16 2021 3:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में जारी गिरावट के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 3,11,170 नये मामले सामने आये हैं और इस महामारी से 4,077 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच 17 लाख 33 हजार 232 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 18 करोड़ 22 लाख 20 हजार 164 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 62 हजार 437 मरीज स्वस्थ हुए हैं , जिससे रिकवरी दर 85.25 फीसदी हो गई है। अब तक दो करोड़ 07 लाख 95 हजार 335 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं ।
 
इस दौरान 3,11,170 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 46 लाख 84 हजार 067 हो गया।  सक्रिय मामले 55,344 कम होकर 36 लाख 18 हजार 458 हो गये हैं। इसी दौरान 4,077 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,70,284 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 14.66 प्रतिशत पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 25185 कम होकर 4,96,498 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 59,073 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 47,67,053 हो गयी है जबकि 960 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 80,512 हो गया है।
 
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 3142 बढ़कर 4,45,692 हो गये तथा 29,442 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 16,66,232 हो गयी है जबकि 96 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6339 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6890 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 6,05,515 हो गयी है। वहीं 349 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 21,434 हो गया है। राज्य में अब तक 15,44,982 मरीज स्वस्थ हुए  हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 5499 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 66,295 रह गयी है।
 
यहां 337 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 21,244 हो गयी है वहीं 12,99,872 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 1760 कम होकर 53,072 रह गये हैं जबकि अब तक 2928 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 4,69,007 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 3680 बढ़कर 2,07,467 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 11,94,582 हो गयी है जबकि 9271 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 12450 बढ़कर 2,07,789 हो गयी है तथा अब तक 17,359 लोगों की मौत हुई है। वहीं 13,39,887 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
 
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,172  सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,77,643 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 17,238 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 14,14,259 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 5563 घटकर 1,10,401 रह गये हैं वहीं 7,85,598 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 129 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 11,590 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 4,474 घटकर 99,970 रह गये हैं तथा अब तक 6,17,396 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6913 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
 
पंजाब में सक्रिय मामले 1570 घटकर 77,789 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 4,01,273 हो गयी है जबकि 11,693 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 6110 घटकर 1,11,263 रह गये हैं तथा अब तक 9039 लोगों की मौत हुई है वहीं 6,24,107 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 3061  घटकर 95,946 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 6546 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5,82,820 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 156 बढ़कर 1,31,948 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 13,137 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 9,69,228 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 7077 कम होकर 82487 रह गए है।
 
राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3743 लोगों की मौत हुई है जबकि 5,58,785 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 6621, उत्तराखंड में 17238, , झारखंड में 4431,  जम्मू-कश्मीर में 3090, ओडिशा में 2294, हिमाचल प्रदेश में 2254, असम में 2123, गोवा में 2056, पुड्डुचेरी में 1119, चंडीगढ़ में 625, मणिपुर में 562, त्रिपुरा में 431, मेघालय में 301, सिक्किम में 203, नागालैंड में 196, लद्दाख में 165, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 85, अरुणाचल प्रदेश में 78, मिजोरम में 24, लक्षद्वीप में 13 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »