20 Apr 2024, 18:06:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कोरोना मरीजों की मदद करने वाले BV श्रीनिवास से दिल्ली पुलिस ने की पूछताछ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 14 2021 5:20PM | Updated Date: May 14 2021 5:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरोना महामारी में एक ट्वीट पर लोगों की मदद करने वाले यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. से दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पूछताछ की। श्रीनिवास ने कहा है कि वे राहत/सहायता कार्य नहीं रोकेंगे, उन्‍हें कोई डर नहीं है। राहत सामग्री को लेकर लगाए गए कथित आरोपों को लेकर यह पूछताछ की गई। गौरतलब है कि कोरोना राहत कार्य को लेकर सोशल मीडिया पर श्रीनिवास को काफी प्रशंसा हासिल हुई है। यह पूछताछ करीब 20 मिनट तक चली। बताया जा रहा है दिल्ली पुलिसकी क्राइम ब्रांच ने यह पूछताछ दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर की थी।

 
श्रीनिवास ने कहा, 'हमने कुछ भी गलत नहीं किया. यदि हमारा छोटा सा प्रयास कोई जान बचाने में मदद करता है तो हमें ऐसी बातों से डरने की जरूरत नहीं है। 'श्रीनिवास और उनकी टीम के खिलाफ याचिका में आरोप लगाया गया है कि विभिन्‍न हिस्‍सों के राजनेता कोविड के इलाज के लिए इस्‍तेमाल होने वाली दवाओं के 'अवैध वितरण' में शामिल हैं। 
 
गौरतलब है की हाल में एक विवाद सामने आया था जब विदेशी दूतावासों ने ऑक्‍सीजन के लिए कांग्रेस को SOS भेजे थे। कांग्रेस ने दो विदेशी दूतावासों न्‍यूजीलैंड और फिलीपींस, में गंभीर मरीजों को ऑक्‍सीजन सप्‍लाई की थी। ऑक्‍सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली यूथ कांग्रेस ने इस वीडियो को न्‍यूजीलैंड उच्‍चायोग की अपील के साथ ट्वीट किया था। सोशल मीडिया पर इस मसले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर और कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बीच 'शब्‍दयुद्ध' छिड़ा था। न्‍यूजीलैंड के दूतावास ने यूथ कांग्रेस को अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था और एक ट्वीट कर कहा था-हम सभी स्रोतों से ऑक्‍सीजन सिलेंडर की तत्‍काल व्‍यवस्‍था की कोशिाश कर रहे हैं। हमारी अपील का गलत अर्थ निकाला गया जिसका हमें खेद है। गौरतलब है कि क्रिकेटर से राजनेता बने बीवी श्रीनिवास यूथ कांग्रेस के दिल्‍ली ऑफिस में 'वार रूम' का प्रबंधन संभाल रहे हैं। यह ऑक्‍सीजन और दवाओं के लिए अनुरोध पर नजर रखता है और आने वाले ट्वीट पर 'काम' करता है। उन्‍होंने  "SOS IYC" के तहत यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नेटवर्क स्‍थापित किया है और कई शहरों में उनके ऐसे ही कंट्रोल रूम हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »