18 Apr 2024, 10:37:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

नागालैंड में स्कूलों के प्रशासनिक सुधार के लिए विश्व बैंक देगा 6.8 करोड़ डॉलर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 24 2021 12:18AM | Updated Date: Feb 24 2021 12:18AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नागालैंड के स्कूलों के प्रशासनिक कामकाज में सुधार के साथ ही चुनिंदा स्कूलों में शिक्षा की प्रक्रियाओं और पढ़ाई के माहौल को बेहतर बनाने के लिए विश्व बैंक 6.8 करोड़ डॉलर का ऋण देगा। इस संबंध में हुए एक करार पर भारत सरकार, नागालैंड सरकार और विश्व बैंक ने मंगलवार को हस्ताक्षर किए। 

इस समझौते पर भारत सरकार की तरफ से आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव सी एस महापात्र, नागालैंड सरकार की तरफ से मुख्य निदेशक, स्कूली शिक्षा विभाग शानवास सी और विश्व बैंक की तरफ से कंट्री निदेशक जुवैद अहमद ने हस्ताक्षर किए। 

‘‘नागालैंड : कक्षा शिक्षण और संसाधन सुधार परियोजना’’ से कक्षा में पढ़ाई में सुधार होगा; शिक्षकों के व्यावसायिक विकास के लिए अवसर पैदा होंगे। साथ ही विद्यार्थियों व शिक्षकों को उपलब्ध कराने के लिए तकनीक प्रणाली बनाई जाएंगी, जिससे मिलीजुली व ऑनलाइन शिक्षा तक व्यापक पहुंच के साथ ही नीतियों और कार्यक्रमों की बेहतर निगरानी सुनिश्चित होगी। इस तरह का एकीकृत दृष्टिकोण पारम्परिक डिलिवरी मॉडलों का पूरक होगा और इससे कोविड-19 से पैदा हुई चुनौतियों से पार पाने में भी मदद मिलेगी। स्कूलों में राज्यव्यापी सुधारों से नागालैंड में सरकारी शिक्षा प्रणाली में लगभग 1,50,000 विद्यार्थियों और 20,000 शिक्षक लाभान्वित होंगे।

नागालैंड के शिक्षा प्रबंधन और सूचना प्रणाली को मजबूत बनाने से शिक्षा संसाधनों तक व्यापक पहुंच सुनिश्चित होगी; शिक्षकों और शिक्षा प्रबंधकों के लिए व्यावसायिक विकास और प्रदर्शन मूल्यांकन प्रणालियों को समर्थन मिलेगा; स्कूल नेतृत्व सुविधाजनक और प्रबंधन बेहतर होगा; परीक्षा सुधारों को समर्थन मिलेगा। 

शिक्षा विशेषज्ञ और इस परियोजना के लिए विश्व बैंक के टास्क टीम लीडर कुमार विवेक ने कहा कि यह परियोजना राज्य के सुधार और स्कूलों में पढ़ाई के माहौल में सुधार के प्रयासों को समर्थन देगी जिससे वह बच्चों पर केंद्रित आधुनिक तकनीक, कुशल शिक्षण और पढ़ाई के दृष्टिकोण में सहयोगी और भावी झटकों के लिए लचीली हो सके। इस रणनीति के तहत, नागालैंड के 44 उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में से 15 को ऐसे स्कूल परिसरों के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां परियोजना अवधि के दौरान परिकल्पित सीखने के माहौल को तैयार किया जा सकता हो। अंतर्राष्ट्रीय पुनर्गठन एवं विकास बैंक से मिलने वाला 6.8 करोड़ डॉलर के कर्ज परिपक्वता अवधि 14.5 वर्ष होगी, जिसमें 5 साल की ग्रेस अवधि शामिल है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »