19 Apr 2024, 05:59:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कोरोना को मात देकर 79 लाख मरीज हुए ठीक, 11.96 करोड़ से अधिक टेस्ट हुए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 11 2020 12:01AM | Updated Date: Nov 11 2020 12:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नयी दिल्ली। देश में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 79 लाख से अधिक  हो गई है और इस समय देशभर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5,09,673 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में देश में कोरोना की स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि इस समय कोरोना के 92 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामले 5.83 प्रतिशत हैं। कोरोना के मरीजों की समग्र पॉजिटिव दर 7.18 प्रतिशत है और दैनिक पॉजिटिव दर पिछले हफ्ते की अवधि में 4.2 प्रतिशत रही  है। 
 
पिछले हफ्ते प्रतिदिन  51,476 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं तथा अब तक 11.96 करोड़ से अधिक कोरोना जांच की जा चुकी है उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह प्रतिदिन  11.18 लाख कोरोना जांच प्रतिदिन की गई थी और पिछले दो हफ्तों में भारत में प्रति दस लाख आबादी कोरोना मरीजों की संख्या 6,225  दर्ज की गई है जबकि विश्व में यह आंकड़ा 6,439 प्रति दस लाख आबादी रही है और अमेरिका जैसे देश में प्रति दस लाख आबादी में संक्रमण के 29,497 मामले दर्ज किए गए हैं।
 
पिछले सात दिनों में कोरोना के नए मामले प्रति दस लाख आबादी भारत में 235 रहे जबकि विश्व में यह औसत 482 रहा है और फ्रांस जैसे देश में 5,867 मामले प्रति दस लाख आबादी पाए गए हैं। इसके अलावा देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा  प्रति दस लाख आबादी 92 रहा है जबकि वैश्विक औसत 160 मौतें प्रति दस लाख आबादी दर्ज की गई हैं और ब्राजील जैसे देश में यह 763 मौतें प्रति दस लाख आबादी तक हुआ है।
 
भूषण ने बताया कि पिछले सात दिनों में नईं मौतें जहां विश्व में प्रति दस लाख आबादी सात दर्ज की गई हैं वहीं भारत में यह आंकड़ा प्रति दस लाख आबादी तीन है और अमेरिका में यह आंकड़ा 20 तथा फ्रांस में 52 है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटों में  छह राज्यों और संघ शासित प्रदेश में कोरोना के 54 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें दिल्ली में 5,023, पश्चिम बंगाल में 3,907, केरल में 3,593,महाराष्ट्र में 3,277,हरियाणा  में 2,427 और तमिलनाडु में 2,257 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा  पिछले 24 घंटे के दौरान दम तोड़ने वाले कोरोना संक्रमितों में से 62 प्रतिशत मरीज देश के छह राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश के थे।  इनमें महाराष्ट्र में  85, दिल्ली में 71, पश्चिम बंगाल में 56, उत्तर प्रदेश में 25 , केरल में 22 और पंजाब में 22 प्रतिशत मौतें दर्ज की गई हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »