24 Apr 2024, 21:53:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मासिक रिटर्न फाइलिंग को आसान बनाने के लिए GST पोर्टल पर 2 नई सुविधाएं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 18 2020 12:05AM | Updated Date: Sep 18 2020 12:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मासिक जीएसटी रिटर्न को बेहतर और सरल बनाने के लिए जीएसटीएन ने अपने पोर्टल पर रिटर्न को लिंक करने को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान की हैं, जिसका उद्देश्य जीएसटीआर-3बी की फाइलिंग प्रक्रिया को सरल बनाना है। जीएसटीएन ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आमतौर पर करदाता जीएसटीआर-3बी फाइल करते समय दो मुख्य समस्याओं का सामना करते हैं, जो उनकी लाइबिलिटी और इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) से संबंधित होते हैं।
 
अभी तक करदाताओं को इन दोनों आंकड़ों की गणना करने के लिए काफी समय खर्च करना पड़ता था। अब यह कार्य दो महत्वपूर्ण फंक्शनैलिटी के माध्यम से सिस्टम द्वारा स्वत: पूरा कर लिया जाएगा। जीएसटीआर-3बी फाइलिंग के लिए लाइबिलिटी की गणना करने की प्रणाली:आउटवर्ड सप्लाई स्टेटमेंट मासिक जीएसटीआर-1को फाइल करने के ठीक बाद सिस्टम ब्रेक-अप के साथ लाइबिलिटी की गणना करेगा और इसे करदाता के जीएसटीआर-3बी डैशबोर्डपर पीडीएफ डॉक्यूमेंटके रूप में उपलब्ध कराएगा।
 
मिलान के बाद इस डेटा का उपयोग जीएसटीआर-3बी दाखिल करने के लिए अगस्त 2020 और उसके बाद किया जा सकता है। वर्तमान में यह सुविधा मासिक जीएसटीआर-1 फाइल करने वालों के लिए उपलब्ध है। त्रैमासिक रूप से जीएसटीआर-1 फाइलकरने वालों के लिए यह फंक्शनैलिटी अगले कुछ महीनों में उपलब्ध होगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »