25 Apr 2024, 21:56:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

42 करोड़ से अधिक गरीबों 68,820 करोड़ की वित्तीय सहायता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 9 2020 12:31AM | Updated Date: Sep 9 2020 12:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए शुरू किये गये 1/70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत अब तक 42 करोड़ गरीबों को 68820 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गयी है। 

वित्त मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस पैकेज के तहत सरकार ने महिलाओं और गरीब वरिष्ठ नागरिकों और किसानों को मुफ्त अनाज और नकद भुगतान की घोषणा की। इस पैकेज के तेजी से कार्यान्वयन की केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत लगभग 42 करोड़ गरीब लोगों को 68,820 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्­त हुई है।

उसने कहा कि 8.94 करोड़ लाभार्थियों को पीएम-किसान की पहली किस्त के भुगतान के लिए 17,891 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है। 20.65 करोड़ महिला जन धन खाताधारकों को पहली किश्त के रूप में 10,325 करोड़ रुपये, दूसरी किश्त के रूप में 10,315 करोड़ रुपये जमा किये गये। 20.62 करोड़  महिला जन धन खाताधारकों को तीसरी किश्त के रूप में 10,312 करोड़ रुपये जमा किए गए।

लगभग 2.81 करोड़ बुजुगों, विधवाओं और दिव्­यांगों को दो किश्­तों में कुल 2,814.5 करोड़ रुपये वितरित किए गए। इस प्रकार 2.81 करोड़ लाभार्थियों दो किश्तों में लाभ हस्तांतरित किए गए। 1.82 करोड़ भवन एवं निर्माण श्रमिकों को 4,987.18 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल 2020 में 75.04 करोड़ लाभार्थियों को 37.52 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित किया गया। मई 2020 के दौरान 74.92 करोड़ लाभार्थियों को 37.46 लाख टन खाद्यान्न वितरित किया गया। जून 2020 के दौरान 73.24 करोड़ लाभार्थियों को 36.62 लाख टन खाद्यान्न वितरित किया गया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »