29 Mar 2024, 21:08:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश में कोरोना रिकवरी दर 68.32 प्रतिशत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 9 2020 12:20AM | Updated Date: Aug 9 2020 12:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। देश भर में पिछले 24 घंटे में  48,900 कोरोना संक्रमितों के रोगमुक्त होने से कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 68 प्रतिशत के पार रिकॉर्ड 68.32 प्रतिशत हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को को कहा कि कंटेनमेंट जोन चिह्नित करने, कोरोना जांच की गति बढ़ाने, आइसोलेशन और संक्रमण के उपचार की दिशा में केंद्र और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के सि‍म्मिलित और प्रभावी प्रयासों से देश में कोरोना रिकवरी दर में लगातार हो रहा है और इसके कारण होने वाली मौत की दर में गिरावट आ रही है।

मंत्रालय का कहना है कि प्रभावी सर्वलिंस और कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की संख्या में बढ़ोतरी से संक्रमितों को तत्काल चिह्नित कर लिया जाता है और इसी वजह से उनके लक्षणों के अनुसार उनका उपचार शुरु हो जाता है। संक्रमण के कारण गंभीर रुप से बीमार मरीजों का क्लीनिकल प्रबंधन समय पर हो पाता है जिससे वैश्विक तुलना में भारत में प्रति दस लाख आबादी यहां संक्रमण के 1,469 मामले हैं जबकि वैश्विक औसत प्रति दर लाख आबादी 2,425 है।

मंत्रालय की ओर से आंकड़ों के मुताबिक देशभर में सात अगस्त को कुल 48,900 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गयी है। इस तरह अब तक पूरे देश में 14,27,005 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के 61,537 नये मामले सामने आये लेकिन इसी अवधि में 48,900 संक्रमित रोगमुक्त हुए और 933 मरीजों की मौत भी हुई जिससे देश में कोरोना के सक्रिय मामले में मात्र 11,704 की बढ़ोतरी हुई और यह आंकड़ा बढ़कर 6,19,088 हो गया। 

सात अगस्त को  सबसे अधिक कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए हैं।  पिछले 24 घंटे के दौरान  महाराष्ट्र में 10,906 कोरोना  संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 7,594,  तमलिंनाडु में 6,488, कर्नाटक में 3,951, उत्तर प्रदेश में 3,432, पश्चिम बंगाल में 2,037, ओडिशा में 1,810,  असम में 1,585, गुजरात में 1,370 , तेलंगाना में 1,091, राजस्थान में 1,064, दिल्‍ली में 1,108, बिहार में 945, केरल में 814, हरियाणा में 804, झारखंड में 797, मध्यप्रदेश में 719 और जम्मू कश्मीर में 510 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »