29 Mar 2024, 16:09:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

रेलवे को माल यातायात से 2667 करोड़ रु. आमदनी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 28 2020 7:05PM | Updated Date: Jul 28 2020 7:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे ने 22 मार्च से लागू पूर्ण लॉकडाउन और वर्तमान आंशिक लॉकडाउन के दौरान कठिनतम परिस्थितियों और विकट चुनौतियों के बावजूद मालगाड़यिों के 10,292 रेक लोड करके 2667 करोड़ रु. से अधिक की आमदनी की है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने मंगलवार को यहां बताया कि 22 मार्च से लागू पूर्ण लॉकडाउन और वर्तमान आंशिक लॉकडाउन के दौरान कठिनतम परिस्थितियों और विकट चुनौतियों के बावजूद प. रेलवे को 26 जुलाई तक मालगाड़यिों के 10,292 रेक लोड करके 2667 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी हुई है।

विभिन्न स्टेशनों पर श्रमशक्ति की कमी  के बावजूद पश्चिम रेलवे द्वारा अपनी मालवाहक ट्रेनों के जÞरिये देश भर में अत्यावश्यक सामग्री का परिवहन बखूबी सुनिश्चित किया जा रहा है। इनमें पीओएल के 1107, उर्वरकों के 1727, नमक के 5559, खाद्यान्नों के 105, सीमेंट के 794, कोयले के 409, कंटेनरों के  4877 और सामान्य माल के 48 रेकों सहित कुल 20.98 मिलियन टन भार वाली विभिन्न मालगाड़यिों को उत्तर पूर्वी क्षेत्रों सहित देश के विभिन्न राज्यों में भेजा गया।

इनके अलावा मिलेनियम पार्सल वैन और मिल्क टैंक वैगनों के विभिन्न रेक दवाइयों, चिकित्सा किट, जमे हुए भोजन, दूध पाउडर और तरल दूध जैसी विभिन्न आवश्यक वस्तुओं की मांग के अनुसार आपूर्ति करने के लिए उत्तरी और उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में भेजे गये। कुल 20,178 मालगाड़यिों को अन्य जोनल रेलों के साथ इंटरचेंज किया गया। इस अवधि के दौरान जम्बो के 1338 रेक, बीओएक्सएन के 678 रेक और बीटीपीएन के 574 रेकों सहित विभिन्न महत्वपूर्ण आवक रेकों की अनलोडिंग पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर मजदूरों की कमी के बावजूद सुनिश्चित की गई।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »