19 Apr 2024, 22:46:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देशभर में तेजी से बढ़ रही कोरोना टेस्ट लैब, टोटल हुई 1200

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 13 2020 2:49PM | Updated Date: Jul 13 2020 2:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या तेजी से बढ़कर 1,200 हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की सूची में छह लैब और जुड़ गये हैं।
 
 इनमें सरकारी लैब की संख्या 852 तथा निजी लैब की 348 है। इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 626 (सरकारी: 389 , निजी: 237) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 474 (सरकारी: 428, निजी: 46) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 100 (सरकारी: 35, निजी: 65) हैं।
 
 इन 1,200 लैब ने 12 जुलाई को कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल 2,19,103 स्वाब की जांच की। इस तरह अब तक कुल 1,18,06,256 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा थी और अब करीब छह माह बाद देश भर की 1,200 लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »