26 Apr 2024, 03:39:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

देश में एक दिन में कोरोना के 14516 नए मामलों का रिकॉर्ड, संक्रमित 4 लाख के करीब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2020 10:56AM | Updated Date: Jun 20 2020 10:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में लगातार जारी है। हर दिन कोरोना से संक्रमितों और मृतकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। तमाम सावधानियों के बावजूद इस खतरनाक वायरस का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख के करीब पहुंच चुका है वहीं इस महामारी से 13000 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है।
 
शनिवार को स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 395048 तक पहुंच गई है वहीं अब तक इस वायरस से 12948 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 14516 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4 लाख के करीब हो गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 375 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 13 हजार के करीब हो चुका है।
 
शनिवार को मंत्रालय द्वारा जारी यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। देश में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को संक्रमितों और मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी हो रही है और हर दिन रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े आ रहे है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है 395048 मामलों में 168269 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 213831 ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
 
कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के तरफ से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस खतरनाक वायरस के फैलाव के कारण भारत अब संक्रमण के सर्वाधिक मामलों वाले देशों में चौथे स्थान पर आ गया है। केंद्र सरकार के तरफ से देश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन का पांचवा चरण 30 जून तक के लिए लागू है।
 
लॉकडाउन के पांचवे चरण में काफी रियायतें दी गयी है और चरणबद्ध तरीके से जिंदगी को वापस लाने के लिए राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए है। देशभर में आवाजाही पर बंदिशों के साथ लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। इसके अलावा सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना भी अनिवार्य कर दिया गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »