19 Apr 2024, 16:47:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

भारत-चीन विवाद : अलर्ट पर भारतीय वायुसेना, लद्दाख में फाइटर जेट...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2020 12:11AM | Updated Date: Jun 20 2020 12:11AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। भारतीय सेना और चीन की सेना के बीच 15-16 जून की रात हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। एलएसी पर तनातनी के बाद वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने लद्दाख में तैयारियों का जायजा लिया। वहीं, लेह में भारतीय वायुसेना ने गश्त तेज कर दी है। LAC के पास इंडियन मिलिट्री के चॉपर और फाइटर जेट उड़ते नजर आ रहे हैं।
 
चीन के साथ तनाव के बीच पहली बार भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर इस इलाके में देखे गए। बता दें कि चीन लगातार भारत पर उल्टा आरोप लगा रहा है कि उसने अपने जवानों को सीमा पार भेजा। वहीं, भारत लगातार यही कह रहा है कि चीनी सैनिकों ने प्लान के तहत भारतीय जवानों पर हमला किया।
 
इस बीच वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने लेह बेस का दौरा किया है। सबसे पहले वे 17 जून को लेह एयरफोर्स बेस पहुंचे। उन्होंने वहां वायुसेना की तैयारियों का जायजा लिया। वे 18 जून को श्रीनगर एयरफोर्स बेस का निरीक्षण करने पहुंचे। बता दें कि LAC पर उपजे विवाद को देखते हुए ये दोनों एयरफोर्स बेस काफी अहम हैं।
 
बता दें कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में 20 पार्टियां हिस्सा लेंगी। यह एक वर्चुअल बैठक है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिस्सा लेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »