29 Mar 2024, 11:54:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

गृहमंत्री अमित शाह के साथ पीएम मोदी की बैठक जारी, लॉकडाउन-5 पर हो रही चर्चा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 29 2020 3:20PM | Updated Date: May 29 2020 3:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के 1.65 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार एक जून से लॉकडाउन के पांचवें चरण का ऐलान करेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह के साथ अपने आवास पर बैठक कर रहे हैं। इस बैठक के बाद ही लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अब केंद्र सरकार नई रणनीति के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी। इस दौरान लॉकडाउन और कोरोना के हालात को लेकर चर्चा हुई। साथ ही गृहमंत्री ने सभी राज्यों से अगले चरण के लॉकडाउन को लेकर सुझाव भी लिए। आज की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह इन सुझावों से पीएम मोदी को अवगत करवाएंगे। जिसके बाद लॉकडाउन पर फैसला लिया जाएगा। इससे पहले पीएम मोदी खुद लॉकडाउन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्रियों से बात करते थे, लेकिन इस बार गृहमंत्री अमित शाह ने अकेले ही बैठक की।

लॉकडाउन के बाद भी तेजी से बढ़ रहे मामले देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। पिछले महज 24 घंटों के भीतर ही कोरोना वायरस के 7466 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 165799 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस के 71105 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं और फिलहाल एक्टिव केस 89987 हैं। वहीं, 175 मरीजों की मौत भी पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के कारण हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण अभी तक 4706 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »