20 Apr 2024, 01:21:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बीजेपी की अनूठी मुहिम - पुरानी पगड़ियों से बनाएंगे मास्क

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 28 2020 12:02AM | Updated Date: May 28 2020 12:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। सिखों की आन, बान, शान और सिर का ताज मानी जाने वाली पगड़ी, जिसके लिए सिख अपनी जान तक न्यौछावर करने को तैयार रहते हैं वो आज दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी से जंग में भी महत्वपूर्ण फर्ज अदा करेगी। दरअसल बीजेपी दिल्ली प्रदेश सिख प्रकोष्ठ ने एक अनूठी मुहिम चलाई है, जिसमें वह इस्तेमाल में नहीं आ रही पगड़ियों को इकट्ठा कर उस कपड़े से फेस मास्क बना रहें हैं।
यह मुहिम बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री आर पी सिंह के साथ मिलकर बीजेपी सिख प्रकोष्ठ ने देश भर में चलाई है, जिसमें वह सिख संगतों से अपने घर पर ना इस्तेमाल होने वाली पगड़ियों को फेस मास्क बनाने के लिए इकट्ठा कर रहे हैं। इसके लिए बकायदा सोशल मीडिया पर #TurbanForMask ट्रैंड भी चलाया जा रहा है और देशभर में इसका रिस्पॉन्स भी अच्छा मिल रहा है।
 
इन पगड़ियों से बने मास्क को लॉकडाउन खुलने के बाद दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मुफ्त में बांटा जाएगा। इससे न सिर्फ उन छात्रों का भला होगा, बल्कि लॉकडाउन के दौरान बेरोजगारी का सामना कर रहे दर्जियों को भी रोजगार मिलेगा। मास्क बनने के बाद उन्हें अच्छी तरह से सेनिटाइज किया जाता है ताकि किसी भी तरह से संक्रमण फैलने की गुंजाइश ही ना रहे।
 
इस संगठन का टारगेट पहले सिर्फ 25 से 35 हजार मास्क बनाने का था, लेकिन अब लोगों से मिल रहे पॉजिटिव रेस्पॉन्स को देखते हुए लाखों मास्क बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मास्क बनने और स्कूल खुलने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में मास्क बांटने की मुहिम शुरू की जाएगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »