28 Mar 2024, 21:56:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बड़ा फैसला : कोरोना से लड़ने को इस दवा की 10.70 करोड़ टैबलेट खरीद रही सरकार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 5 2020 11:24AM | Updated Date: Apr 5 2020 11:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने कई फार्मास्युटिकल कंपनियों को दस करोड़ से ज्यादा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्‍वाइन  गोलियों का ऑर्डर दिया है कोविड-19 (Covid 19) के खिलाफ काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिहाज से ऐहतियातन इस्तेमाल के लिए की है एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इस दवाई का इस्तेमाल कोरोना वायरस के रोगियों या संदिग्धों की देखभाल में लगे लोगों के लिए करने की सिफारिश की है।
 
घरों में रह रहे उन लोगों के लिए भी दवा की सिफारिश की गयी है जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं लेकिन जो संक्रमितों के संपर्क में आए हैं। अधिकारी के मुताबिक, ‘‘मलेरिया रोधी दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्‍वाइन की 10.70 करोड़ गोलियों का ऑर्डर दिया गया है। 70 लाख से अधिक टैबलेट पहले ही खरीदी जा चुकी हैं। ’’केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त लोगों के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्‍वाइन का इस्तेमाल एजिथ्रोमाइसिन के साथ करने की सिफारिश की थी।
 
मंगलवार को ‘कोविड-19 के क्लीनिकल प्रबंधन’ पर जारी संशोधित दिशानिर्देशों में मंत्रालय ने कहा कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए फिलहाल इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती। देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में अब पॉजिटिव केस के साथ ही मौतों का भी आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्‍यादा 478 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही कुल आकड़ा 2547 पहुंच गया है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »