18 Apr 2024, 17:24:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पुलवामा के शहीदों की PM मोदी को परवाह नहीं : कांग्रेस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 28 2020 12:14AM | Updated Date: Feb 28 2020 12:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पुलवामा हमले की जांच को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि इस मुद्दे पर उसने सिर्फ राजनीतिक लाभ अर्जित किया है लेकिन शहीदों के बलिदान की परवाह नहीं की है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को ट्वीट किया,‘‘पुलवामा उग्रवादी हमले के दोषी को जÞमानत, क्योंकि राष्ट्रीय जांच एजेंसी-एनआईए ने न तो सबूत इकट्ठे किए और न ही आरोपपत्र दायर किया। उसने पुलवामा हमले पर राजनीतिक रोटियाँ सेकी हैं और इस बल पर सरकार भी बना ली, अब देश व शहीदों के बलिदान की मोदी सरकार को कहाँ परवाह!’’ उन्होंने सरकार पर शहीदों के प्रति असंवेदनशील होने आरोप लगाया और कहा कि यह ये देश द्रोह नही तो क्या है। सुरजेवाला ने देश तथा शहीद परिवारों की तरफ से सरकार से इस मुद्दे पर सवाल किए और कहा कि क्या इसकी सीधी जÞम्मिेवारी गृह मंत्री की नही।
 
उन्होंने यह भी पूछा किया क्या इसके बाद भी अमित शाह को पद से बर्खास्त नही करना चाहिए तथा क्या एनआईए प्रमुख के ख़लिाफÞ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या मोदी जी ‘‘मौन’’ रहेंगे या शहीदों के परिवारों को इस मुद्दे पर जबाब देंगे। गौरतलब है कि पुलवामा हमले के मामले में एनआईए की लापरवाही के कारण आतंकी हमले की साजिश के आरोपी को जमानत मिली है। इस मामले में विशेष अदालता ने एनआईए को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि तय समय मे जांच पूरी नहीं करने और आरोप पत्र दायर नहीं करने के कारण आरोपी को जमानत का हकदार बना। जांच एजेंसी को नियम के अनुसार 180 दिन में जांच पूरी कर आरोप पत्र दाखिल करना चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके कारण आरोपी यूसुफ चोपान को 50 हजार के मुचलके पर जमानत मिली है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »