18 Apr 2024, 14:21:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अपने 22 उम्मीदवारों की घोषणा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 22 2019 3:02PM | Updated Date: Sep 22 2019 3:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में अपने 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए 27 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अक्टूबर होगी। हरियाणा में 21 अक्टूबर को 90 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा तथा परिणामों की घोषणा 24 अक्टूबर को होगी। इन उम्मीदवारों में गुरुग्राम से रणबीर सिंह राठी, फरीदाबाद से कुमारी सुमानाता वशिष्ठ, फरीदाबाद एनआईटी से संतोष यादव, बल्लभगढ़ से हरेंद्र भाटी, पंचकुला से योगेश्वर शर्मा और अंबाला शहर से अंशुल कुमार अग्रवाल शामिल हैं।
 
हरियाणा की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है और चुनाव आयोग ने विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 47 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दूसरे स्थान पर रही भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (आईएनएलडी) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि उस समय सत्तारूढ़ कांगेस को सिर्फ 15 सीटों पर जीत मिली थी। दो सीटें हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी) और शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) तथा बहुजन समाज पार्टी (भाजपा) को एक-एक सीट पर जीत मिली थी, वहीं पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की थी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »