28 Mar 2024, 22:09:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

SBI ने कोविड रोगियों के लिए शुरू की ‘कवच पर्सनल लोन’ योजना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 11 2021 9:09PM | Updated Date: Jun 11 2021 9:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। कोविड के उपचार संबंधी खर्चों के कारण वित्तीय तनाव का सामना करने वाले अपने ग्राहकों को एक महत्वपूर्ण राहत प्रदान करने के अपने प्रयास में भारतीय स्टेट बैंक (SBI ) ने एक अनूठी जमानत-मुक्त लोन योजना ‘कवच पर्सनल लोन’ को लॉन्च किया है। इसके तहत ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण प्रदान किया जाएगा। ऋण ग्राहक के स्वयं और परिवार के सदस्यों के कोविड उपचार के खर्च को कवर करता है। SBI के अध्यक्ष दिनेश खारा ने इसको लॉन्च किया। इस योजना के तहत ग्राहक 60 महीने के लिए 8.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की प्रभावी ब्याज दर पर 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन हासिल कर सकते हैं, जिसमें 3 महीने की मोरेटोरियम अवधि भी शामिल है। यह अनूठा प्रोडक्ट को-लेटरल फ्री पर्सनल लोन की केटेगरी के तहत पेश किया जा रहा है और इस श्रेणी में सबसे कम ब्याज दर पर मिलता है। इस योजना के तहत कोविड से संबंधित चिकित्सा व्यय के लिए पहले से किए गए खर्च की प्रतिपूर्ति भी प्रदान की जाएगी। 
 
खारा ने कहा, ‘‘हमें कोविड -19 संकट के मद्देनजर प्रभावित लोगों की मदद के लिए SBI कवच व्यक्तिगत ऋण योजना शुरू करने पर खुशी का अनुभव हो रहा है। हमें विश्वास है कि यह नई योजना लोगों को बिना किसी परेशानी के कोविड उपचार संबंधी खर्चों का इंतजाम करने के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस रणनीतिक ऋण योजना के साथ हमारा उद्देश्य मौद्रिक सहायता तक पहुंच प्रदान करना है - विशेष रूप से इस कठिन परिस्थिति में उन सभी के लिए जो दुर्भाग्य से कोविड से प्रभावित हुए हैं। SBI में हमारा निरंतर प्रयास ग्राहकों की आवश्यकताओं के अनुरूप वित्तीय समाधान तैयार करने की दिशा में काम करना है।’’ वर्तमान कठिन समय में SBI ने कोविड से प्रभावी ढंग से निपटने की दिशा में कोविड के उपचार और अन्य व्यक्तिगत खर्चों के लिए ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखने का हरसंभव प्रयास किया है। यह ऋण उत्पाद RBI के कोविड राहत उपायों के अनुसार बैंकों द्वारा बनाई जा रही Covid Loan  बुक का भी हिस्सा होगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »