छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सेल्फी लेने ट्रेन के डिब्बों पर चढ़ा 16 वर्षीय किशोर हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर तत्काल कुंडीपुरा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जहां पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरू कर दी है। सुमित पिता संजू यादव उम्र 16 साल निवासी सरसवाड़ा शुक्रवार सुबह 12 बजे अपने दोस्तों के साथ निकला था, मौज मस्ती करते हुए मृतक सुमित के 3 दोस्त पटरी के पास पहुंच गए।
पटरी पर खड़े चार डिब्बों पर चढ़कर सुमित सेल्फी लेने लगा, तभी वह डिब्बों के ऊपर झूल रहे हाईवोल्टेज तारों की चपेट में आ गया। इस हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस सुमित के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। अब तक जिले भर में रील और सेल्फी लेने वाले कई लोगों ने जान गंवाई है। इन घटनाओं में सभी की मौत हो गई थी। इसी तरह कुछ अन्य युवा भी नया क्रिएट करने में जान से हाथ घो बैठे हैं।