सीहोर। सोमवार को भोपाल से लाड़कुई जा रही थी, तभी रहती से पहले दिल आबादी मार्ग पर मोड पर लगी रेलिंग से टकराकर खाई में गिर गई। इस हादसे में करीब 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिए औबेदुल्लागंज और रेहटी अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह भोपाल से लाड़कुई के लिए बस निकली थी। ओवरलोड बस बुदनी के देलावाड़ी घाट पर रेलिंग तोड़कर खाई में पलट गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जिसमें से करीब 40 यात्री घायल हुए हैं। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर घटनास्थल से फरार हो गए।
हादसे की सूचना के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए रेहटी व औबेदुल्लागंज के अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि गुप्ता कंपनी की बस भोपाल से भैरुंदा जा रही थी। लोगों का कहना है कि ड्राइवर ने ढलान पर बस को न्यूट्रल कर लिया था, जिससे वह और नियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर खाई में गिर गई। घायल यात्रियों को एंबुलेंस की सहायता से रेहटी व ओबेदुल्लागंज करीब 3 से 4 एंबुलेंस की सहायता से पहुंचाया गया। अस्पताल में करीब 1 दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।