23 Apr 2024, 21:45:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

तीर्थ दर्शन योजना के तहत इन बुजुर्गों ने पहली बार किया विमान से सफर, यात्रा के बाद कहा- 'जिंदगी में सब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2023 5:15PM | Updated Date: May 23 2023 5:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बचपन से लेकर अब तक आसमान में उड़ते हुए हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज ही देखा करते थे। कभी नहीं सोचा था कि हवाई जहाज में बैठने का भी मौका मिलेगा, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार की एक योजना के तहत बुजुर्गों को उम्र के आखिरी पड़ाव पर हवाई जहाज में बैठने का मौका मिल गया। यह कहना है कि प्रयागराज से तीर्थयात्रा करके लौटे 80 वर्षीय टीकाराम सेन का। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (CM Teerth Darshan Yojana) अंतर्गत फ्लाइट से प्रयागराज (Prayagraj) के दर्शन करने वाले सभी तीर्थ यात्रियों ने अपने अनुभव एबीपी के साथ साझा किए। 

बुजुर्गों के चेहरे पर हवाई जहाज में बैठने की खुशी दिखाई दे रही थी। कुछ बुजुर्गों ने बताया कि हवाई जहाज में बैठकर ही आंखें बंद कर ली थीं, घंटे भर बाद जब आंखें खोलीं तो पता चला कि प्रयागराज ही पहुंच गए। इसी तरह एक अन्य बुजुर्ग ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि मानों बादलों के बीच चल रहे हैं। विश्वास नहीं हो रहा कि उम्र के इस पड़ाव पर हवाई जहाज में बैठे हैं। दिन भर देव दर्शन किए, शाम को गंगा जी की आरती में शामिल हुए। बहुत ध्यान रखा गया। सुबह नाश्ता मिला, फिर फ्लाइट से भोपाल आ गए। यहां एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए तीर्थ-यात्रियों के इंडिगो विमान को हरी झंडी दिखाई थी। इस विमान में 32 तीर्थ यात्री मौजूद रहे, जिनमें 24 पुरुषओं और 8 महिलाओं प्रयागराज के दर्शन के लिए रवाना किए गए थे। यह सभी तीर्थ यात्री एक दिन पहले सोमवार को वापस आ गए। सभी तीर्थ यात्री हवाई जहाज में बैठने के अनुभव अपने परिजनों और साथियों से साझा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के दूसरे चरण में आज 23 मई को तीर्थ यात्री शिरडी जाएंगे। आगर-मालवा जिले के तीर्थ यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिरडी के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थ यात्रियों को भोपाल एयरपोर्ट से मथुरा और वृंदावन ले जाया जाएगा। जून के पहले हफ्ते में 3, 4 और 6  तारीख को क्रमशः गंगासागर, प्रयागराज और शिरडी की यात्रा कराई जाएगी जिसमें खंडवा, हरदा और मंदसौर के तीर्थयात्री शामिल होंगे।  

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »