19 Apr 2024, 14:21:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

MPPSC आयोजित परीक्षा में दो Corona संक्रमित सहित कुल 1700 अभ्यर्थी शामिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 24 2022 10:48AM | Updated Date: Jan 24 2022 10:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक संचालक संवर्ग (सामाजिक न्याय ) एवं दन्त शल्य चिकित्सक की परीक्षा में दो कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों सहित कुल एक हजार सात सौ अभ्यथी शामिल हुए। डॉ आर पंचभाई (विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एमपीपीएससी) ने बताया कि कल दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सहायक संचालक संवर्ग (सामाजिक न्याय) एवं दन्त शल्य चिकित्सक की भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया गया। इंदौर शहर में 10 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित इस परीक्षा में सहायक संचालक संवर्ग (सामाजिक न्याय) परीक्षा के पद के लिए लगभग एक हजार पांच सौ अभ्यर्थी सम्मिलित हुए एवं दन्त शल्य चिकित्सक परीक्षा में लगभग दो सौ अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। डॉ पंचभाई ने बताया

कि कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी 10 केन्द्रों पर डॉ. एवं मेडिकल की सुविधा अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई गई। शहर के 02 केंद्र शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय एवं माता जीजाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय, मोती तबेला इंदौर में 02 कोविड परीक्षार्थी भी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा आयोजन के लिए 10 केन्द्राध्यक्ष एवं 10 पर्यवेक्षक सहित संभागायुक्त कार्यालय से भी परीक्षा आयोजन के लिए स्टाफ लगाया गया था।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »