18 Apr 2024, 16:34:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मध्यप्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 60 हजार के पार, 66 की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 18 2021 12:07AM | Updated Date: Apr 18 2021 12:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर में मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण ने आज भी ग्यारह हजार से अधिक लोगों को संक्रमण की चपेट में लिया। इस महामारी ने आज 66 लोगों की जान चली गयी। अब प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 60 हजार के पार हो गयी है। राज्य के 52 जिलों में एक दिन पहले तक कोरोना संक्रमण का सबसे अधिक प्रभाव इंदौर जिले में था। वहीं अब कोरोना का कहर राजधानी भोपाल है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश में आज 52568 सैंपल की जांच की गई। इन जांच सैंपल में से 11269 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इस महामारी बीमारी ने अब तक प्रदेश भर में 3,95832 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। हलांकि इनमें से 3,27452 लोग अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर पहुंच गये है। आज भी प्रदेश भर में विभिन्न अस्पतालों से 6,497 लोग ठीक होकर घर पहुंच गये हैं। वर्तमान में 63,889 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

आज संक्रमण दर बढ़कर 21.4 पहुंच गयी। इस संक्रमित बीमारी के चलते आज 66 लोगों की मौत हो गयी। अब तक राज्य में 4491 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य की राजधानी भोपाल में 1669 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इंदौर में 1656 कोरोना संक्रमित मिले है। भोपाल में आज कोरोना संक्रमित 1 मरीजा की मौत हो गई, जबकि सबसे अधिक मरीज की मौत इंदौर में हुई। यहां 7 लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश के 52 जिलों में से जबलपुर में 798, ग्वालियर में 985, उज्जैन में 323, खरगोन में 59, रतलाम में 195, सागर 324, बैतूल में 255, रीवा में 315, धार में 170, विदिशा में 193, नरसिंहपुर में 54, बड़वानी में 124, होशंगाबाद में 171, सतना में 183, शहडोल में 142, झाबुआ में 160, कटनी में 94, राजगढ़ में 190, रायसेन में 189 और शाजापुर में जिले में 154 कोरोना संक्रमित मिले। राज्य के बाकी जिलों में भी 46 से 150 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »