सेल में ब्रांडेड स्मार्टफोन को काफी कम कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। अमेज़न।इन पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है सबसे ज़्यादा कौन से फोन सीरीज़ को लोग सर्च कर रहे हैं। पता चला है कि ग्राहक वनप्लस सीरीज़ को खूब सर्च कर रहे हैं जिसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है।
यहां बात हो रही है वनप्लस नॉर्ड CE 2 Lite 5G की। इस फोन को ग्राहक रिपब्लिक डे सेल में 5% के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसपर ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर के तहत 17,600 रुपये की छूट भी दी जा रही है। यानी कि अगर आपके फोन की कंडीशन ठीक है, और आपको एक्सचेंज ऑफर की पूरी कीमत मिल जाती है तो आपको ये फोन सिर्फ 1,399 रुपये में मिल जाएगा। वनप्लस नॉर्ड CE 2 Lite में 6।59 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो कि 20:9 के अस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोलूशन 2412×1080 है, और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 695 5G दिया गया है।
कैमरे के तौर पर वनप्लस नॉर्ड CE 2 Lite में ग्राहकों को ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। ओएस की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड लेटेस्ट OxygenOS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई और ब्लूटूथ 5।2 जैसे ऑप्शन दिए जाते हैं। इसमें यूज़र्स को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन 8 जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2।2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।