19 Apr 2024, 00:57:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

Motorola इंडिया में Launch कर सकता है Moto G200, मिलेगी ये स्पेसिफिकेशन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 21 2021 2:53PM | Updated Date: Nov 21 2021 2:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। Motorola जल्द ही अपना एक बेहतरीन स्मार्टफोन इंडिया में ला सकता है। Moto G200, जो ग्लोबल मार्केट में ऑफीशियल हो चुका है, अब इसके नवंबर के अंत तक भारत आने की उम्मीद है। जबकि मोटोरोला ने भारत में डिवाइस लॉन्च करने की कोई प्लानिंग शेयर नहीं की है, एक टिपस्टर ने पुष्टि की है कि स्नैपड्रैगन 888+ वाला मोटोरोला फोन नवंबर में भारत में लॉन्च किया जाएगा। Moto G200 के अलावा, Motorola भी Moto G71, G51 और Moto G31 सहित भारत में बजट कीमत के साथ लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहा है। तीनों मॉडल यूरोप में लॉन्च किए गए थे।
 
जाने-माने टिपस्टर देबयान रॉय ने बताया है कि मोटोरोला 30 नवंबर को भारत में स्नैपड्रैगन 888+ के साथ एक स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। हालांकि उन्होंने स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया है, मोटो जी 200 एकमात्र ऐसा नाम है जो दिमाग में आता है क्योंकि ग्लोबल मार्केट में इसे हाल ही में ऑफीशियल बना दिया गया था। टिपस्टर ने लिखा, “स्नैपड्रैगन 888+ वाला एक नया मोटोरोला स्मार्टफोन बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो रहा है। भारत में नए मोटो फोन की फिक्स्ड लॉन्च डेट 30 नवंबर है। इसलिए जब हम मोटो G200 से रिलेटेड अनाउंसमेंट करने के लिए मोटोरोला का इंतजार करते हैं। Moto G200 को 450 यूरो (करीब 37,900 रुपए) में लॉन्च किया गया था और यह अभी लैटिन अमेरिका में खरीदने के लिए अवेलेबल है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 35,000 रुपए के आसपास हो सकती है।
 
Moto G200 में 6।8-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। Moto G200 एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ SoC पर ऑपरेट होता है, जो 8GB RAM और 256GB RAM के साथ है। हालांकि स्मार्टफोन सिंगल रैम वेरिएंट में आता है, यह दो स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आता है, जिसमें 128GB और 256GB शामिल हैं। कैमरा फीचर्स की बात करें तो Moto G200 एक 13MP अल्ट्रा-वाइड-मैक्रो कैमरा और एक डेप्थ सेंसर के साथ एक 108MP प्राइमरी कैमरा होस्ट करता है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन 8K वीडियो, 960 fps स्लो-मोशन वीडियो और दूसरे वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन्स को सपोर्ट करता है। Moto G200 में 5,000mAh की बैटरी है जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »