19 Apr 2024, 08:58:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

WhatsApp को लेकर बड़ा खुलासा! यूजर्स को अब देना पड़ेगा ID प्रूफ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 26 2021 8:46PM | Updated Date: Oct 26 2021 9:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने कुछ दिनों पहले ही अपने प्लेटफॉर्म पर पेमेंट सर्विस को जोड़ा है। WhatsApp Payments service को भारत और ब्राजील में सबसे पहले लाया गया है। इसके तहत व्हाट्सएप यूजर्स एक-दूसरे को पैसे भेज पाते हैं। अब एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आने वाले समय में व्हाट्सएप के जरिए पेमेंट करने के लिए यूजर्स को अपनी पहचान वेरिफाई करनी होगी। 
 
दरअसल टेक्नोलॉजी फोरम XDA के मुताबिक, व्हाट्सएप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.21.22.6 में कुछ नए फीचर्स देखने को मिले हैं, जो संकेत देते हैं कि ऐप यूजर्स को पेमेंट करने के लिए पहचान पत्र के रूप में डॉक्यूमेंट सब्मिट करने को कहेगा। फिलहाल व्हाट्सएप की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, ऐसे में इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि यह नियम किसी खास क्षेत्र के लिए होगा या सभी के लिए। साथ ही यह भी हो सकता है कि टेस्टिंग के बाद इस नियम को हटा लिया जाए। 
 
बता दें कि फिलहाल व्हाट्सएप भारत या ब्राजील में पेमेंट के लिए किसी तरह का वैरिफिकेशन नहीं कराता है। व्हाट्सएप पेमेंट के लिए UPI सर्विस का इस्तेमाल करता है और मोबाइल नंबर के जरिए वेरिफिकेशन करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह भी संभव है कि कंपनी कुछ नए देशों में इस सर्विस को लॉन्च करने जा रही हो, जहां पेमेंट के लिए वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ सकती है। 
 
एक अन्य खबर की बात करें तो 1 नवंबर से WhatsApp कई स्मार्टफोन्स पर बंद होने जा रहा है। दरअसल, WhatsApp अब सिर्फ उन स्मार्टफोन्स पर काम करेगा जो Android 4.1 (या ज्यादा), iOS 10 (या ज्यादा), KaiOS 2.5.0 (या ज्यादा) पर चलते हैं। इसका मतलब है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले डिवाइस पर WhatsApp बंद हो जाएगा। ऐसे फोन्स की लिस्ट में एप्पल iPhone SE, iPhone 6S, iPhone 6S Plus भी शामिल हैं।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »