19 Apr 2024, 15:47:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

5000mAh बैटरी वाले Redmi Note 10S को खरीदें मात्र इतने रुपये में, जानें पूरी डिटेल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 4 2021 11:52AM | Updated Date: Oct 4 2021 11:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट पर "Diwali With Mi" सेल की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो गई है। ग्राहक इस सेल का लाभ 7 अक्टूबर तक उठा सकेंगे। 'दीवाली विद Mi' सेल के तहत कई स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। ,जिसमें Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10S, और Redmi 10 Prime शामिल हैं। Redmi स्मार्टफोन के साथ, Mi फोन मॉडल जैसे Mi 11X, Mi 11X Pro, और नए लॉन्च किए गए Xiaomi 11 Lite NE 5G को फेस्टिव सेल के दौरान रियायती कीमतों पर उपलब्ध करवाया गया है। इस सेल के दौरान SBI के क्रेडिट कार्ड का उपयोग का भारी डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है। तो आईये डालते हैं एक नजर। रिवार्ड Mi प्रोग्राम के तहत यूजर्स 5,000 रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट कूपन का लाभ उठा सकते हैं। उपयोगकर्ता "स्पिन द व्हील" के साथ अपनी किस्मत भी आजमा सकते हैं और बिक्री के दौरान 1 करोड़ रुपये के कूपन जीतने का मौका पा सकते हैं। फेस्टिव सेल के दौरान कंपनी हर दिन सुबह 10 बजे जैकपॉट डील की मेजबानी करेगी, जिसके माध्यम से उपभोक्ता अपने पसंदीदा उडिवाइस रियायती कीमतों पर खरीद सकेंगे। Xiaomi India ने ग्राहकों को डिस्काउंट और कैशबैक देने के लिए SBI बैंक के साथ भी पार्टनरशिप की है। SBI क्रेडिट कार्ड्स यूजर्स 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
 
Redmi Note 10S पर मिल रही छूट
 
Redmi Note 10S स्मार्टफोन के 6GB+64GB को कंपनी की वेबसाइट पर फिलहाल 11,749 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि इसकी लॉन्च कीमत 14,999 रुपये है। यदि आप स्मार्टफोन खरीदते वक्त आप SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं 14,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 14,749 रुपये है, लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत 16,499 रुपये थी। फोन को चार कलर ऑप्शन Cosmic Purple, Deep Sea Blue, Frost White और Shadow Black में पेश किया गया है।
 
Redmi Note 10S Specifications
 
Redmi Note 10S में फुल एचडी + रेजोल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 चलाता है। Redmi Note 10S स्मार्टफोन MediaTek Helio G95 SoC द्वारा संचालित है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है,जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 10 एस डुअल स्पीकर के साथ आता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »