28 Mar 2024, 16:50:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पहली बार इतने सस्ते में मिल रही है Apple की शानदार Smartwatch, लुक है बेहद आकर्षक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 3 2021 2:09PM | Updated Date: Oct 3 2021 2:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। दिग्गज E-Commerce प्लेटफार्म Amazon फेस्टिव सीजन के अवसर पर अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल का आयोजन कर रही है। ये सेल प्राइम मेंबर्स के लिए 2 अक्टूबर को शुरू हुई थी और आज (3 अक्टूबर) से ये सभी के लिए शुरू हो गई है। इस सेल में आपको स्मार्टफोन से लेकर तमाम अन्य प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। Amazon इस सेल में ऐपल के कुछ iPhone और ऐपल वॉच पर धांसू डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। तो आइए हम आपको विस्तार से इस सेल में मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताते है। Apple वॉच SE पर डिस्काउंट: ऐपल अपने स्मार्टवॉच SE को पिछले साल लॉन्च किया था, और ये स्मार्टवॉच कंपनी का सबसे कम कीमत की स्मार्टवॉच थी। इसे मार्केट में अफोर्डेबल ऐपल स्मार्टवॉच कहा गया।
 
इस स्मार्टवॉच की कीमत शुरुआत में 29,999 रुपये 40 mm वेरिएंट के लिए लिस्टेड थी। इस सेल में आपको ये स्मार्टवॉच सिर्फ 19,999 रुपये में मिल रही है। अगर आप ICICI या एक्सिस बैंक का कार्ड इस्तेमाल कर रहे है तो आपको एडिशनल 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। Apple Smartwatch SE लार्ज रेटिना OLED डिस्प्ले के साथ आती है और ये स्मार्टवॉच कंपनी के सीरीज़ 6 स्मार्टवॉच से दुगुनी फास्ट है। ये स्मार्टवॉच 40 और 44 mm वैरिएंट्स के साथ आती है। 44 mm वेरिएंट्स की कीमत 23,900 रुपये है।
 
हालांकि Apple ने अभी हाल ही में ऐपल वॉच 7 सीरीज मार्केट में उतार दी है, लेकिन अगर आप अभी भी ऐपल स्मार्टवॉच 6 खरीदना चाह रहे है तो आपको इसके लिए अमेज़न के इस सेल से बढ़िया ऑफर कही नहीं मिल सकता। कंपनी का ये स्मार्टवॉच GPS + सेलुलर वर्जन Smartwatch है। 40 mm वर्जन की कीमत 39,900 और 44 mm वर्जन की कीमत 47,900 रुपये है। ये स्मार्टवॉच छह कलर ऑप्शन के साथ आती है। इसके अलावा अगर आप एक्सिस या ICICI बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते है तो एडिशनल 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। इस Smartwatch LTE सपोर्ट के साथ आती है मतलब आप इससे कॉल भी कर सकते है और मैसेज भी, इसके अलावा आप अपने ब्लड ऑक्सीजन और ECG को भी ट्रैक कर सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »