18 Apr 2024, 06:03:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

महंगे हो गए Oppo के 5 पॉपुलर स्मार्टफोन्स, जानें नई कीमत..

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 3 2021 4:30PM | Updated Date: Jul 3 2021 4:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

Oppo ने अपने 5 पॉपुलर Smartphone की कीमतों में इजाफा किया है।  कंपनी ने अपने Oppo A53s,  oppo F19, A15s, A11k और Oppo A15 की कीमतों में 1,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। पांचों Smartphone अब नई कीमतों के साथ Online Plateform flipkart और Amazon पर उपलब्ध हैं। हाल ही में टेक कंपनी शियोमी ने भी अपने स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन के दामों में 2,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी।  आइए जानते हैं ओप्पो के इन 5 स्मार्टफोन में किस फोन के कितने बढ़े दाम। 
 
Oppo ने अपने A15(2G) स्मार्टफोन के दामों में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है।  इस स्मार्टफोन की कीमत पहले 8,990 रुपये थी जो अब बढ़ कर 9,490 रुपये हो गई है।  वहीं ओप्पो A15 (3G) मॉडल स्मार्टफोन की कीमत 500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 10,490 रुपये हो गई है। Oppo  का ये Smartphone ट्रिपल कैमरा के साथ आता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है।  इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है।  ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 4,230mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। 
 
Oppo A11K 
Oppo A11K 6। 22 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो  MediaTek Helio P35 प्रोसेसर पर काम करता है।  ओप्पो के इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल कैमरा है।  कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है।  जिसके बाद इस फोन की कीमत 8,490 रुपये से बढ़कर अब 8,990 रुपये हो गई है। 
 
Oppo A15s
 
Oppo A15s की कीमत में कंपनी ने 1,000 रुपये का इजाफा किया है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 11,490 रुपये से बढ़कर 12,490 रुपये हो गई है।  कंपनी का ये स्मार्टफोन 6। 52 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो MediaTek Helio P35 प्रोसेसर को सपोर्ट करता है।  इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है।  ये स्मार्टफोन  4,230mAh की बैटरी के साथ आता है।
 
Oppo A53 की कीमत
 
कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इसकी कीमत 16,990 रुपये से बढ़कर 17,990 रुपये हो गई है।  इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है।  ये स्मार्टफोन  MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें 5000mAh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। 
 
Oppo F19
 
Oppo ने अपने इस फोन की कीमत को 17,990 रुपये से बढ़ाकर अब 18,990 रुपये कर दिया है।  Oppo F19 में 6. 43 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर सपोर्ट करता है।  इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »