25 Apr 2024, 07:24:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Realme ने पेश किये Narzo 30 सीरीज में दो नए एडिशन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 25 2021 4:30PM | Updated Date: Jun 25 2021 4:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। 5 जी इनेबल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले देश के पहले ब्रांड रियलमी ने शुक्रवार को अपने नार्ज़ो फैमिली में नए सदस्य रियलमी नार्ज़ो 30 5जी और रियलमी नार्ज़ो 30 लॉन्च किए। इनके साथ रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32 इंच और रियलमी बड्स क्यू2 भी लॉन्च किए। कंपनी का दावा है कि रियलमी नार्ज़ो 30 5जी सबसे किफायती 6जीबी 5जी स्मार्टफोन है एवं रियलमी नार्ज़ो 30 एक शक्तिशाली जी95 है। रियलमी नार्ज़ो 30 5जी रेथ्‍सग सिल्वर एवं रेसिंग ब्लू में उपलब्ध होगा तथा इसके 6जीबी 128जीबी वैरिएंट का मूल्य 15,999 रूपये है। इसकी पहली सेल 30 जून दोपहर 12 बजे से रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन चैनल्स पर होगी। रियलमी नार्ज़ो 30 दो स्टोरेज़ वैरिएंट्स में 12,499 रुपये (4जीबी 64जीबी) और 14,499 रूपये (6जीबी 128जीबी) की कीमत में 29 जून से रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन चैनल्स पर उपलब्ध होगा वहीं रियलमी स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32’’ टीवी पर एक साल की वॉरंटी और स्क्रीन पर एक साल की अतिरिक्त वॉरंटी के साथ आता है। इसका मूल्य 18,999 रूपये रखा गया है। इसकी पहली सेल 29 जून  से होगी।
 
माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव टज्ञूफिसर, रियलमी इंडिया एवं यूरोप ने फोन की खूबियां गिनाते हुये कहा, ‘‘ रियलमी नार्ज़ो 30 5जी एवं रियलमी नार्ज़ो 30 द्वारा यूज़र्स, खासकर युवा गेमर्स पीक परफॉर्मेंस का आनंद ले सकेंगे। नए स्मार्ट टीवी फुल एचडी 32 इंच के साथ यूज़र्स को ट्रू सिनेमेटिक व्यूइंग अनुभव एवं सर्वश्रेष्ठ ऑडियो और विज़्युअल क्वालिटी किफायती दामों में मिलेंगे। साथ ही रियलमी बड्स क्यू2 के लॉन्च के साथ यूज़र्स किफायती मूल्य में एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन का अनुभव ले सकेंगे।’’ इस स्मार्टफोन में फास्ट साईड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसमें 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है और स्मार्ट 5जी पॉवर सेविंग है, जो स्मार्ट 5जी फीचर से रहित स्मार्टफोंस के मुकाबले 30 प्रतिशत कम पॉवर कंज़ंप्शन संभव बनाती है। इसके कैमरा मॉड्यूल में 48 मेगापिक्सल का हाई रिज़ॉल्यूशन प्राईमरी कैमरा, ब्लैकएंडव्हाईट पोर्टे्रट लैंस, मैक्रो लैंस एवं 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर फ्रंट कैमरा है, जो बेहतरीन सेल्फी लेता है। इसका वजन 185 ग्राम है।      रियलमी स्मार्ट टीवी 85 प्रतिशत तक एनटीएससी तक अल्ट्रा वाईड गेमट के साथ 16.7 मिलियन कलर्स प्रस्तुत करता है। यह क्रोमा बूस्ट फंक्शन के साथ सुगम अनुभव प्रदान करता है और ट्रू डिटेल्स, ब्राईटनेस एवं कलर्स को रिस्टोर करता है ओर एलगोरिद्म इंजन के अद्वितीय ‘मून विज़्युअल मॉडल द्वारा मानव आंख के तुल्य अनुभव उत्पन्न करता है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »