20 Apr 2024, 19:12:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

WhatsApp यूजर्स को अब नहीं डिलीट करनी पड़ेगी अपनी सीक्रेट Chat, कोई देख नहीं पाएगा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2021 12:42PM | Updated Date: Jun 17 2021 12:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। बच्चों से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स तक, बिजनेसमैन से लेकर गृहणियों तक शायद ही कोई ऐसा हो, जो WhatsApp का इस्तेमाल न करता हो। यानी हर वर्ग में WhatsApp काफी लोकप्रिय हो चुका है। WhatsApp पर कई लोग अपने कुछ खास लोगों से चैट करते हैं जिनके मेसेज को न ही किसी को दिखाना चाहते हैं और न उन्हें डिलीट करना चाहते हैं। ऐसे आज हम आपको बता रहे हैं WhatsApp से जुड़ी एक खास ट्रिक के बारे में जिसको यूज कर आप अपनी पर्सनल चैट को बिना डिलीट किए ही WhatsApp पर सबकी निगाहों से छिपा पाएंगे। इस ट्रिक के जरिये आपको अपने खास शख्स की चैटिंग डिलीट नहीं करनी पड़ेगी। यदि कोई आपका WhatsApp खोल भी लेगा तो उसे आपकी चैट नहीं दिखाई देगी। तो आइए जानते हैं क्या है ये ट्रिक: 

Android यूजर ऐसे छिपाएं चैट

सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और उस चैट पर जाएं जिसे आप छुपाना चाहते हैं।
इस चैट को ओपन न करें बल्कि उसे लॉन्ग प्रेस करते हुए उसे कुछ देर दबाकर रखें।
चैट को दबाएं रखने पर ऊपर की तरफ एक फोल्डर का आइकन आएगा, जिसमें Arrow बना होगा।
इस आइकन पर क्लिक करते ही उस कॉन्टेक्ट की चैट Archive हो जाएगी।
इस स्टेप को पूरा करते ही वह चैट लिस्ट से गायब हो जाएगी और WhatsApp को कितना भी स्क्रॉल करले वह दिखाई नहीं देगी।
 
iPhone यूजर के लिए है ये तरीका
आईफोन यूज करने वाले WhatsApp में उस कॉन्टैक्ट पर जाकर चैट को राइट स्वाईप करें।
राइट स्वाइप करने पर More और Archive लिखा आएगा। Archive पर टैप करें।
Archive पर दबाते ही झट से वह चैट गायब हो जाएगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »