20 Apr 2024, 15:39:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

OnePlus 9 व 9 Pro स्मार्टफोन में दमदार Update, और ज्‍यादा बेहतर हुए दोनों हैंडसेट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 1 2021 5:36PM | Updated Date: Jun 1 2021 6:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दुनिया भर में लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड Oneplus ने इंडिया में अपने लेटेस्ट हैंडसेट OnePlus 9 और 9 Pro के लिए OxygenOS 11.2.6.6 का Update जारी किया है। यह Update  Android 11 पर आधारित है। इस Update में Battery Consumption और नेटवर्क परफॉर्मेंस को सुधार लाया गया है। इसके अलावा यूजर्स को अपडेट में शार्पनिंग इफेक्ट, बेहतर फोकस, ब्राइटनेस और वाइट बैलेंस ऑप्टिमाइजेशन जैसे लेटेस्ट कैमरा फीचर्स मिलेंगे।       

 
स्मार्टफोन ब्रांड Oneplus 9 के लिए रोलआउट हुए Update का वर्जन नंबर 11.2.6.6LE25DA है। जबकि Oneplus 9 Pro   के लिए जो Update आया है, उसका वर्जन नंबर 11.2.6.6LE15DA है। वनप्लस 9 सीरीज का अपडेट कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
 
OnePlus 9 सीरीज की Price
 
OnePlus 9 स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत क्रमश: 49,999 रुपये और 54,999 रुपये है। वहीं, इसके अपग्रेडेड मॉडल यानी OnePlus 9 Pro के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 64,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है।   
 
OnePlus 9 के फीचर 
 
OnePlus 9 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और Snapdragon 888 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 48MP का सोनी IMX689 सेंसर, दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP मोनोक्रोम सेंसर है। वहीं, इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।     
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »