24 Apr 2024, 15:01:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आ रहा है Oppo का नया धमाकेदार स्मार्टफोन, साथ में 5,000mAh की बैटरी और दमदार कैमरा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 30 2021 6:10PM | Updated Date: May 30 2021 8:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। Oppo का अपकमिंग स्मार्टफोन Oppo A16 काफी समय से सुर्खियों में छाया हुआ है। इस फोन को लेकर लगातार कई लीक्स सामने आ चुके हैं। अब Oppo A16 र्टफोन को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। स्मार्टफोन ब्रांड Oppo अपनी शानदार A-सीरीज का नया डिवाइस Oppo A16 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस ही बीच डिवाइस को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। बता दें कि इससे पहले डिवाइस को यूरोप की ECC और भारत की BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है।
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Oppo A16 स्मार्टफोन FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, Oppo A16 स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। साथ ही इसमें एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले और एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो Oppo A16 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।         
 
कंपनी ने Oppo A16 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लीक्स की मानें तो इस डिवाइस की कीमत 15,000 रुपये के आसपास रखी जाएगी और इसे अगले महीने ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है। ओप्पो ने Oppo A35 स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी नहीं मिली है। ओप्पो ए35 स्मार्टफोन का वजन 177 ग्राम है और यह एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 7.2 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। साथ ही इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »