25 Apr 2024, 10:37:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

हैवल्स ने लॉन्च किया स्टैल्थ प्यूरो एयर सीलिंग पंखा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 22 2021 5:39PM | Updated Date: Mar 22 2021 5:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक गुड्स एवं कंज्Þयूमर ड्यूरेबल कंपनी हैवल्स इंडिया लिमिटेड देश की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने 3-स्टेज एयर प्यूरिफायर से लैस सीलिंग फैन पेश किया है। कम्पनी ने आज यहां कहा की इस तकनीक के वजह से यह पंखा पीएम 2.5 और 10 प्रदूषकों का वीओसी फिल्ट्रेशन कर सकता है। देश का पहला एयर प्यूरिफाइंग सीलिंग फैन स्टैल्थ प्यूरो एयर का लक्ष्य स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है ताकि इस अतिव्यस्त जिंदगी में ग्राहकों की सेहत सही रहे। स्टैल्थ प्यूरो एयर सीलिंग फैन की कीमत 15,000 रुपए है।
 
कंपनी ने एक ऐसा पंखा पेश किया है जो न केवल हवा देता है बल्कि साथ ही उसे साफ भी करता है। इसके अतिरिक्त, इस पंखे में हेपा फिल्टर व ऐक्टिवेटेड कार्बन और प्रि-फिल्टर है जो विषाक्त तत्वों को सोख लेते हैं और आवश्यक न्यूट्रीऐंट्स के संग ताज़ा हवा भरते हैं। इसमें तकनीकी तौर पर उन्नत फीचर्स हैं जैसे रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन, अंडर लाइट और एलईडी एयर प्यूरिटी इंडिकेटर आदि। हैवल्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट-इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रवीन्द्र सिंह नेगी ने कहा इलेक्ट्रिक फैन बहुत ही प्रतिस्पर्धी और उभरता बाजार है।
 
हैवल्स के लिए यह बहुत अहम सैगमेंट है इसलिए हम ग्राहकों की जरूरतों को समझ कर एक ऐसा प्रोडक्ट लेकर आए हैं जो उनके समग्र अनुभव को बेहतर बना देगा। वायु प्रदूषण को लेकर बढ़ती चिंताएं एयर प्यूरिफायर को अत्यावश्यक बना देती हैं ताकि आपका परिवार एवं प्रियजनों की सेहत दुरुस्त रहे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »