17 Apr 2024, 00:39:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

21 जनवरी लॉन्‍च होने जा रहा है VIVO X60 Pro+ स्मार्टफोन, जानें ये दमदार फिचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 18 2021 12:25AM | Updated Date: Jan 18 2021 12:26AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। VIVO ने पिछले महीने के अंत में VIVO X60 और VIVO X60 Pro पेश किया है और जल्द ही VIVO X60 Pro+   मॉडल लॉन्च करने का वादा किया। आज, कंपनी ने घोषणा की कि वह 21 जनवरी को चीन में 7:30 बजे स्थानीय समय में VIVO X60 Pro+ का लॉन्‍च करेगा।  vivo ने X60 Pro + के स्पेक्स को अभी तक विस्तृत नहीं किया है, लेकिन एक चीनी रिटेलर ने स्नैपड्रैगन 888 SoC, एडवांस्ड क्वाड कैमरा, ZEISS ऑप्टिक्स, प्रभावशाली कम-लाइट कैमरा परफॉर्मेंस और Pro + पर उच्च गुणवत्ता वाला ऑडियो जारी करते हुए पोस्टर जारी किए हैं। Gizmochina पर दी गई जानकारी के अनुसार वेइबो पर Vivo X60 Pro+ की लॉन्च डिटेल का खुलासा किया गया है।
 
यह स्मार्टफोन चीन में 21 जनवरी को शाम 7.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा Vivo X60 Pro+ को चीन की जेडी कॉम पर भी लिस्ट किया गया है, जहां बताया गया है कि यह स्मार्टफोन डीप ओसियन ब्लू और क्लासिक ओरेंज कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा जाएगा। इस स्मार्टफोन को कुछ ही दिनों पहले चाइनीज रिटेल साइट पर जानकारी शेयर की गई थी। जिसके मुताबिक Vivo X60 Pro+ को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
 
इसमें 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा , जबकि दूसरे वेरिएंट में 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट दी जा सकती है। अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार Vivo X60 Pro+ में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसमें पंच होल डिजाइन दिया जाएगा। जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। Vivo X60 Pro+ में 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है और इसे लेकर सामने आई लीक्स के अनुसार फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में कुल 5 कैमरे उपलब्ध होंगे, फोन में चार रियर कैमरा दिए जाएंगे और इसका प्राइमरी सेंसर 50MP का हो सकता है।
 
जबकि इसमें 13MP का अल्ट्रा वाइ एंगल लेंस, 13MP का पोट्रेट लेंस और 8MP का टेलिफोटो लेंस मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध होगा। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ बाजार में पेश किया जाएगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »