29 Mar 2024, 19:37:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Samsung Galaxy Tab S7 सीरीज भारत में लॉन्च - जानें कीमत-फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 27 2020 2:24PM | Updated Date: Aug 27 2020 2:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग ने बुधवार को Samsung Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7+ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह दोनों टैबलेट ग्लोबल मार्केट में कंपनी के Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान लॉन्च किए जा चुके हैं।
 
सैमसंग ने बुधवार को 55,999 रुपए (वाई-फाई वेरिएंट) की शुरूआती कीमत पर भारत में गैलेक्सी टैब एस7 सीरीज लॉन्च की। चुनिंदा रिटेल आउटलेट, सैमसंग शॉप, अमेजन के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर गैलेक्सी टैब एस7 और एस7 प्लस एलटीई वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपए और 79,999 रुपए होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी टैब एस7 की प्री-बुकिंग पर ग्राहकों को 5,999 रुपए की विशेष कीमत पर कीबोर्ड कवर मिलेगा।
 
गैलेक्सी टैब एस 7 प्लस की प्री-बुकिंग करने वालों को एमआरपी पर 10,000 रुपए की छूट और एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 6,000 रुपए तक के कैशबैक के साथ ही 7,999 रुपए की विशेष कीमत पर कीबोर्ड कवर मिलेगा। गैलेक्सी टैब एस 7 और एस 7 प्लस के संभावित उपभोक्ता मूल रूप से 5,299 रुपए की कीमत वाले माइक्रोसॉफ्ट 365 फैमिली की खरीद पर 22.6 प्रतिशत की विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं।
 
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 7 में 11 इंच की एलटीपीएस टीएफटी डब्ल्यूक्यूएक्सजीए एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 2,560 गुणा 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हाट्र्ज रिफ्रेश रेट है। टैब स्नैपड्रैगन 865प्लस एसओसी द्वारा संचालित है, जो एड्रेनो 650 जीपीयू, छह जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »