19 Apr 2024, 10:29:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में लॉन्च हुए Boat के जबरदस्त वायरलेस ईयरफोन्स, कीमत सिर्फ इतनी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 23 2020 12:20AM | Updated Date: Aug 23 2020 12:21AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

BoAt Airdopes 131 true wireless earphones भारत में लॉन्च हो गया हैं, ईयरफोन की कीमत 1,299 रुपये है। boAt का यह लेटेस्ट ट्रू वायरलेस ईयरफोन हैं, कंपनी भारत में बहुत से पर्सनल ऑडियो प्रोडक्ट्स बेचती है, जिसमें वायर्ड और वायरलेस हेडफोन, वायरलेस स्पीकर, साउंडबार और भी बहुत कुछ शामिल हैं। boAt के इस नए वायरलेस ईयरफोन की सेल Flipkart पर 22 अगस्त से शुरू होगी। ईयरफोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगें ब्लैक, ब्लू और पिंक।

आप इस ईयरफोन को Flipkart के माध्यम से खरीद सकेते है। नया boAt Airdopes 131 हाल ही में लॉन्च हुए कई ईयरफोन्स को टक्कर दे सकता है जिसमें 1,799 रुपये की कीमत वाला Redmi Earbuds S और 1,999 रुपये की कीमत वाला Realme Buds Q शामिल है। कंपनी का कहना है कि ये नया ईयरफोन उन ग्राहकों के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा जो कम कीमत और आरामदायक आउटर-ईयर फिट वाला इयरफोन खोज रहें है। ये कहना गलत नहीं होगा सस्ते ईयरफोन विकल्प के बीच में boAt Airdopes 131, Truke Fit Pro से महंगा है, जिसकी कीमत सिर्फ 999 रुपये है। Truke Fit Pro में आपको यूएसबी टाइप-सी चार्जर भी मिलता है।

Airdopes 131 यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग के साथ आता हैं। इसके अलावा कंपनी ने दावा किया गया है कि इस ईयरफोन में 3 घंटे तक की बैटरी लाइफ हैं। इस ईयरफोन में आपको ‘Insta Wake-n-Pair’ फीचर भी दिया गया है, जिसका मतलब है कि जब आप चार्जिंग केस को खोलेगें ईयरबड्स पेयर्ड स्मार्टफोन से तुरंत ही कनेक्ट हो जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा और इसमें वॉयस असिस्टेंट फंक्शन भी दिया गया है। ईयरफोन में 13mm का डायनेमिक ड्राइवर्स और आउटर-ईयर फिट दिया गया है। डिज़ाइन के मामले में boAt Airdopes 131 हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Buds जैसा दिखता हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »