25 Apr 2024, 20:25:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

दमदार फीचर्स के साथ Oppo ने लॉन्‍च किया ये शानदार स्‍मार्टफोन, जानें कीमत-फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 26 2020 5:10PM | Updated Date: Jul 26 2020 5:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने ए सीरीज के तहत शानदार हैंडसेट ए72 5G (Oppo A72 5G) को लॉन्च कर दिया है। यह एक 5G रेडी स्मार्टफोन है, जोकि दमदार प्रोसेसर और पंच-होल डिस्प्ले से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 3 कैमरे मिलते हैं। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो MediaTek Dimensity 720 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में 90Hz की रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है, बड़ी बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका मुख्य लेंस 16 मेगापिक्सल का है। इस फोन का डिजाइन और फीचर 4G Oppo A72 से अलग हैं। 
 
नए Oppo A72 5G के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 20,200 रुपए) रखी है। यह फोन वॉयलेट, नियोन और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। भारत में यह फोन कब तक लॉन्च होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। 
 
नए Oppo A72 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगाया है जोकि 1,080x2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस है। आजकल स्मार्टफोन कंपनियां अपने ज्यादातर स्मार्टफोन में यही डिस्प्ले इस्तेमाल कर रही हैं। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 720 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
 
प्रोसेसर के मामले में यह एक बेहतर स्मार्टफोन साबित हो सकता है। पावर के लिए इस फोन में 4040mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलता है जोकि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के 5G, वाई-फाई,  ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स से लैस है।
 
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलता है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का लेंस देखने को मिलता है। इतना ही नहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »