19 Apr 2024, 07:06:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

वोडाफोन ग्राहकों के लिए एक बड़ा खास धांसु ऑफर, हुई बल्‍ले-बल्‍ले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2020 4:36PM | Updated Date: Jun 21 2020 4:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को खुश करने के लिए नए-नए ऑफर देने में लगी हैं। बड़ी टेलीकॉम में शुमार वोडाफोन अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा खास ऑफर लेकर बाजार में आई है। ऑफर के तहत कंपनी अपने 5 प्रीपेड रिचार्ज पर 5 जीबी तक का अतिरिक्त डेटा मुफ्त में दे रही है। कंपनी के ये प्लान अलग-अलग कीमत और वैलिडिटी वाले हैं। वोडाफोन के ये प्लान 149 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये, 399 रुपये, और 599 रुपये वाले हैं।
 
इसके अलावा कंपनी के दो 49 रुपये वाले और 79 रुपये वाले ऑलराउंडर पैक्स पर भी ऐक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। वोडाफोन 49 रुपये और 79 रुपये वाले ऑलराउंडर पैक्स पर भी 300 MB डेटा मुफ्त दे रही है। 49 रुपये वाले पैक में 28 दिन की वैलिडिटी, 38 रुपये का टॉकटाइम और 100 MB डेटा पहले से मिलता था। इसी प्रकार वाले पैक में 28 दिन की वैलिडिटी, 64 रुपये का टॉकटाइम और 200 MB डेटा पहले से मिलता था। ऑफर के तहत 2 जीबी डेटा वाले 149 रुपये वाले प्लान पर 1 जीबी डेटा मुफ्त दिया जा रहा है।
 
इस तरह यूजर्स 28 दिन में कुल 3GB डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। दूसरा प्लान 219 रुपये का है जिसमें रोज 1 GB डेटा मिलता था। अब इस प्लान में 2 जीबी डेटा अतिरिक्त दिया जा रहा है। इस तरह ग्राहक 28 की जगह 30 जीबी डेटा का यूज कर पाएंगे। वहीं रोज 1.5 जीबी डेटा वाले 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये के तीनों प्लान में 5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिल रहा है।
 
ये तीनों प्लान क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी वाले हैं। बता दें कि ये सभी प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस, और वोडाफोन प्ले व Zee5 ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। हालांकि बता दें कि कंपनी के ये ऑफर App व Web Exclusive हैं। यानी रिचार्ज के लिए आपको वोडाफोन ऐप या वेबसाइट का उपयोग करना जरूरी है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »